राजस्थान में हुए प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की इंट्री हो चुकी है. जानकारी के अनुसार ईडी ने राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में राज्य में सोमवार को कई स्थानों पर छापे मारे.
आधिकारिक सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, राजस्थान की राजधानी जयपुर, बाड़मेर जिले और कुछ शहरों में कई स्थानों पर मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत छापे मारे गये हैं. आपको बता दें कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने की कुछ घटनाएं हुई हैं. इसमें राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा शिक्षकों की भर्ती के दौरान 2021 में प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने और राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा करायी गयी परीक्षा में पिछले साल प्रश्न पत्र कथित तौर पर लीक होने की घटनाएं शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रश्न पत्र लीक का मामला कई बार राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट उठा चुके हैं और मामले को लेकर अपनी ही सरकार पर इशारों-इशारों में निशाना साध चुके हैं. पायलट भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में अप्रत्यक्ष रूप से अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कह चुके हैं कि ऐसे मामलों में ‘छोटी मोटी दलाली’करने वालों के बजाय ‘सरगनाओं’ को पकड़ने की जरूरत है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कह चुके हैं कि राजस्थान पहला राज्य है जहां पर प्रश्नपत्र लीक करने वालों को कानून के दायरे में लेकर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: राजस्थान पेपर लीक मामले में पायलट- गहलोत में फिर छिड़ी जंग, कहा- बंद तिजोरी से कैसे निकले प्रश्न पत्र