Rajasthan News बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, कंगना रनौत द्वारा ‘भारत की स्वतंत्रता’ पर दिए गए एक बयान पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए राजस्थान के जोधपुर में महिला कांग्रेस प्रतिनिधियों और शहर के विधायक की ओर से पुलिस थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शास्त्री नगर पीएस के एसएचओ पंकज माथुर ने कहा कि इस मामले में जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि फिल्म अभिनेत्री एवं पद्मश्री कंगना रनौत के एक बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. जोधपुर में महिला कांग्रेस ने इसका विरोध करते हुए इसे देशवासियों की भावनाओं को आहत करने वाला बताया है. शुक्रवार को शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में कंगना रनौत और टीवी चैनल मालिक के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज की मांग की. साथ ही पुलिस को शिकायतनुमा ज्ञापन दिया गया है. पुलिस ने इस शिकायतनुमा ज्ञापन को जांच में रखा है. उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
Jodhpur, Rajasthan | Mahila Congress representatives & City MLA submitted a memorandum over their objection to a statement on 'India's Independence' made by an actress (Kangana Ranaut). We will take appropriate action on the basis of probe: Pankaj Mathur, SHO, Shashtri Nagar PS pic.twitter.com/iV7I5Sdw1n
— ANI (@ANI) November 12, 2021
शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी और विधायक शहर मनीषा पवार सहित कई महिला कार्यकर्ता आज शास्त्रीनगर थाने पहुंची और समाचार पत्रों में छपे कंगना रनौत के उस कथन की निंदा की, जिसमें उसने एक टीवी चैनल के माध्यम से कहा था कि 15 अगस्त 1947 को भारत को जो आजादी मिली, वो आजादी नहीं भीख थी. कांग्रेस के शिकायतनुमा ज्ञापन में बताया कि कंगना के इस कथन से भारतीय संविधान का अपमान किया गया है. इससे उसकी संविधान के प्रति अनास्था झलकती है. उसने राष्ट्रप्रेम के बजाय द्वेष की भावना पैदा की है.
Also Read: कोरोना के बीच अब एक और खतरनाक वायरस का कहर, जानें क्या है नोरोवायरस के लक्षण और बचाव के उपाए