Loading election data...

Rajasthan: ब्यावर में भीषण सड़क हादसा, 3 की जलकर मौत, कई वाहन-मकान भी क्षतिग्रस्त

राजस्थान: राजस्थान के ब्यावर में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ, इस हादसे में 3 की मौत हो गयी है जबकि, कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जब यह हादसा हुआ था इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आसमान में आग की लपटें उठती हुई दिखी.

By Vyshnav Chandran | February 17, 2023 8:44 AM

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के जयपुर-उदयपुर नेशनल हाईवे पर बीते रात एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ. यह घटना ब्यावर के पास घटी. बता दें यह घटना गुरूवार मध्यरात्रि 12 बजे की है. जयपुर-उदयपुर हाईवे पर रात्रि के दौरान 2 वाहनों की जबरदस्त टक्कर हुई, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीनों ही वाहनों में देखते ही देखते आग लग गयी. आग लगने की वजह से मौके पर ही तीन लोगों की जलकर मौत हो गयी. केवल यही हादसे की वजह से करीबन आधे दर्जन लोग बुरी तरह से झुलस भी गए. इन तीनों ही वाहनों में से एक ऑइल टैंकर था और जैसे ही यह एक्सीडेंट हुआ एक जोरदार धमाका हुआ और साथ ही आग की तेज लपटें भी उठने लगी. आग की लपटों को फैलने में ज्यादा समय नहीं लगा और फैलती हुई आग की वजह से कई जोरदार धमाके भी हुए. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसके करीबन 5 किलोमीटर दूर से भी सुना जा सकता था. इस सड़क हादसे की वजह से एरिया में खौफ का माहौल बन गया है.

कई घर और वाहन भी तबाह

फैलती हुई आग ने कई घरों को भी अपने चपेट में ले लिया. घरों की तरफ आग को बढ़ते हुए देख लोग घबरा कर बाहर की तरफ भागने लगे. लोगों ने घबराहट में पूरे क्षेत्र को खाली कर दिया और वहां से भागने लगे. पुलिस और दमकल डिपार्टमेंट को घटना की जानकारी दी गयी और जानकारी पाते ही दोनों की डिपार्टमेंट मौके पर पहुंच गए. घटना स्थल पर एडिशनल एसपी वैभव शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष सिंह समेत कई थानों के थानाधिकारी समेत भारी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात हो गए. आग इतनी बढ़ गयी थी कि इसपर काबू पाने के लिए दमकल वाहनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटों की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया.

Also Read: Rajasthan: G-कल्ब में फायरिंग का मामला, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 23 फरवरी तक पुलिस ने रिमांड पर लिया
चालक समेत 3 की मौत

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि- इस हादसे में दो वाहनों के चालक समेत तीन अन्य लोगों की मौत हो गयी है. जबकि, कई आग से बुरी तरह से झुलस गए हैं. घायलों के इलाज के लिए उन्हें राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों के शव बुरी तरह से जल गए हैं जिस वजह से उनकी शिनाख्त करने में काफी परेशानी हो रही हैं.

Next Article

Exit mobile version