16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान सियासी संकट: राहुल गांधी से आज अशोक गहलोत करेंगे मुलाकात, जानें क्या है कांग्रेस का अगला कदम

अशोक गहलोत की यह मुलाकात राजस्थान कांग्रेस के लिए भी काफी अहम मानी जा रही है. दोनों की यह मुलाकात कर्नाटक के बिल्लोर में होने वाली है.

राजस्थान सियासी संकट के बाद पहली बार आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुलाकात होने जा रही है. कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि इस मुलाकात के दौरान अशोक गहलोत राजस्थान में बीते दिन हुए सियासी उठा पटक को लेकर राहुल गांधी को माफी नामा पेश कर सकते हैं. दरअसल, कर्नाटक के बिल्लोर में चल रहे भारत जोड़ों यात्रा के बीच राहुल गांधी की बड़ी रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर राजस्थान में विधायकों ने अशोक गहलोत की बैठक का बहिष्कार कर दिया था. इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस इकाई के भीतर ही अशोक गहलोत के खिलाफ विरोध में सूर उठने लगे थे. बताते चले कि, राहुल गांधी और अशोक गहलोत की यह मुलाकात राजस्थान कांग्रेस के लिए भी काफी अहम मानी जा रही है. दोनों की यह मुलाकात कर्नाटक के बिल्लोर में होने वाली है. बिल्लोर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है. यहां से सोनिया गांधी भी चुनाव जीत चुकी हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सियासी संकट के बाद सोनिया गांधी से मुलाकात कर माफी की घोषणा कर दी थी. इस दौरान गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद उम्मीदवार से भी अपना नाम वापस ले लिया था. इस दौरान अशोक गलतोल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि, उनके पूरे राजनीतिक जिवन में ऐसा कभी नहीं हुआ. वहीं, इस घटना पर कांग्रेस आलाकमान ने भी विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. हालांकि कई विधायकों ने भी कांग्रेस आलाकमान से माफी मांग ली थी.

Also Read: राजस्थान कांग्रेस सियासी संकट के बीच सोनिया गांधी से मिले खड़गे-माकन, जल्द सौंपेंगे रिपोर्ट

भारत जोड़ो यात्रा के एक हाजर किलोमीटर पूरे होने पर राहुल गांधी बेल्लारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान अशोक गहलोत के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सिद्धारमैया, कमलनाथ, रणदीप सिंह सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें