Rajasthan Political Crisis : सचिन पायलट गुट को हाईकोर्ट से राहत, स्पीकर को 24 जुलाई तक कार्रवाई से रोका
Rajasthan Political Crisis, Relief to Congress rebel MLAs, Sachin Pilot, Rajasthan High Court, Stop action, disqualification notice : राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच सचिन पायलट समेत कांग्रेस के बागी विधायकों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष से कांग्रेस के बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता नोटिस पर कार्रवाई 24 जुलाई तक टालने का आग्रह किया.
जयपुर : राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच सचिन पायलट समेत कांग्रेस के बागी विधायकों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. राजस्थान उच्च न्यायालय ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष से कांग्रेस के बागी विधायकों के खिलाफ अयोग्यता नोटिस पर कार्रवाई 24 जुलाई तक टालने का आग्रह किया.
विधानसभा अध्यक्ष के वकील ने इस बारे में बताया. अदालत सचिन पायलट और 18 बागी विधायकों की याचिका पर अपना फैसला 24 जुलाई को सुनाएगी. उच्च न्यायालय ने राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अयोग्यता नोटिस पर किसी भी कार्रवाई से सचिन पायलट और कांग्रेस के अन्य बागी विधायकों को चार दिनों की राहत प्रदान की थी.
मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ बगावत करने के बाद पायलट को उप मुख्यमंत्री पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जा चुका है.
इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक की. बैठक के बाद सीएम गहलोत ने विश्वास जताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसी प्रकार का संकट नहीं है और राज्य सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक जयपुर दिल्ली मार्ग पर उसी होटल में हुई जहां विधायक पिछले कुछ दिनों से रुके हुए हैं. पार्टी प्रवक्ता के अनुसार गहलोत ने बैठक में कहा कि सरकार पांच साल चलेगी. गहलोत ने कहा, सत्य की विजय होगी, सत्य ही ईश्वर है ईश्वर ही सत्य है और सत्य हमारे हमारे साथ है.
प्रवक्ता के अनुसार बैठक में मौजूद विधायकों ने पूरी दृढ़ता के साथ गहलोत के नेतृत्व में भरोसा जताया और कहा कि चाहे कोई भी तकलीफ उठानी पड़े हम साथ हैं और सत्य की लड़ाई को हम जीतेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत के साथ- साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल व अजय माकन भी मौजूद रहे. बैठक लगभग डेढ़ घंटे चली.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम में अशोक गहलोत सरकार के समर्थक विधायक एक होटल में रुके हुए हैं. बीते लगभग एक सप्ताह में पार्टी के विधायक दल की यह तीसरी बैठक थी. इसमें कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे अन्य विधायक भी शामिल हुए.
Posted By – Arbind Kumar Mishra