नयी दिल्ली : राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट पर बीजेपी ने एंट्री ले ली है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर फोन टेप मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद आज बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. पात्रा ने कहा कि राजस्थान में सभी का फोन टेप किए जा रहे हैं. कांग्रेस ने राज्य में आपातकाल लगा दिया है. बीजेपी ने राजस्थान फोन टेप मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.
पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘राजस्थान में कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा हम देख रहे हैं. ये षड़यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, उसका मिश्रण है. वहां जो राजनीतिक नाटक खेला जा रहा है, वो यही मिश्रण है.’
सीएम आवास से रचा जा रहा षड्यंत्र- बीजेपी प्रवक्ता पात्रा ने आरोप लगाया कि सारा षड्यंत्र उन्हीं के घर में रचा जा रहा था और कुछ ऑडियो टेप के माध्यम से आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा, कांग्रेस पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि कल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने स्वयं मीडिया के सामने आकर कहा है कि 18 महीने से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच में वार्तालाप नहीं हो रही थी.
राजस्थान में इमरजेंसी जैसा माहौल– पात्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा राजस्थान में हर व्यक्ति, जिसका कोई भी सरोकार राजनीति से है, उसका फोन टेप किया जा रहा है. क्या राजस्थान में अप्रत्यक्ष रूप से आपातकाल नहीं लगाया जा रहा? पात्रा ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
टेप हुआ था वायरल- बता दें कि राजस्थान में राजनीतिक बवाल के बीच कल एक कथित टेप वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की आवाज है. कांग्रेस ने कहा कि शेखावत बिचौलिए के जरिए पायलट गुट के विधायकों को खरीद फरोख्त करने की कोशिश कर रहे हैं. बाद में इस मामले में एसओजी ने शेखावत और कांग्रेस विधायक पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
Posted By : Avinish Kumar Mishra