Rajasthan political crisis, Gajendra Singh Shekhawat : राजस्थान में जारी सियासी जंग के बीच मीडिया में वायरल हुए ऑडियो के बाद राजनीतिक घटनाक्रम काफी तेजी से बदलने लगा. भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की ओऱ से बयानबाजी होने लगी. राजस्थान में गहलोत सरकार गिराने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. इस बीच राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर शिकायत दर्ज कर ली है.
I am ready to face any investigation. The audio doesn't have my voice: Union Minister, Gajendra Singh Shekhawat (file pic) https://t.co/lG4exVa14t pic.twitter.com/FFQUoHgzJL
— ANI (@ANI) July 17, 2020
इधर, इस ऑडियो को खारिज करते हुए भाजपा ने शुक्रवार को इसे नेताओं के चरित्र हनन का प्रयास बताया. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस ऑडियो टेप पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, आज जो कुछ हुआ उसने राजस्थान की राजनीति को शर्मसार किया है … कि मुख्यमंत्री निवास फर्जी ऑडियो का केंद्र बन जाए और नेताओं के चरित्र हनन का प्रयास हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घर की फिक्र करने के बजाय भाजपा व केंद्रीय मंत्रियों पर आरोप लगा रही है.
Also Read: Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट विवाद के बीच तीन ऑडियो वायरल , कांग्रेस विधायक ने बताया फर्जी
पूनियां के अनुसार महामारी के बीच राज्य सरकार एक बार फिर रिजॉर्ट में बंद है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, इनकी आपस की सियासत से राजस्थान की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. भाजपा नेता एवं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इस ऑडियो टेप को फर्जी बताया है. राठौड़ ने ट्वीट किया, यह फर्जी ऑडियो जारी करने से ये सिद्द हो गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से निजता पर हमला जारी है.
साथ ही बड़े स्तर पर फोन टैप कर और उन्हें अपभ्रंश कर जनता में भ्रम फैलाया जा रहा है ये अत्यन्त शर्मनाक कृत्य है. उल्लेखनीय है कि इस कथित ऑडियो में बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस का दावा है कि यह आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व भाजपा नेता संजय जैन की है जिनमें कथित तौर पर विधायकों की खरीद फरोख्त के बारे में चर्चा हो रही है.
शर्मा ने इस आडियो को फर्जी करार दिया है. कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए मंत्री शेखावत को बर्खास्त करने की मांग की है.कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मांग की कि राजस्थान सरकार गिराने की साजिश में शामिल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के खिलाफ एसओजी द्वारा एफआईआर दर्ज की जाए, पूरी जांच हो और अगर पद का दुरुपयोग कर जांच प्रभावित करने का अंदेशा हो तो वॉरंट लेकर गजेंद्र शेखावत की फौरन गिरफ्तारी की जाए.
Posted By: Utpal kant