19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Politics: आमने-सामने अशोक गहलोत और सचिन पायलट, ‘देशद्रोही’ कहे जाने पर जमकर बवाल

सैनिक कल्याण राज्य मंत्री गुढ़ा ने कहा कि अगर पायलट के पास 80% विधायक नहीं हैं तो हम अपना दावा छोड़ देंगे. वे उन्हें 'गद्दार' कह सकते हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि राज्य के स्वास्थ्य के लिए पायलट से बेहतर नेता कोई नहीं हो सकता है.

Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कांग्रेस नेता सचिन पायलट को “देशद्रोही” कहे जाने के एक दिन बाद, पार्टी के दो विधायकों ने टिप्पणी की आलोचना की और कहा कि पायलट को पार्टी की राज्य इकाई के भीतर व्यापक समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस संचालन समिति के सदस्य हरीश चौधरी ने कहा कि राजनीतिक विमर्श में ‘गरिमा’ बनी रहनी चाहिए. एक पायलट समर्थक और राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि 80% विधायक पायलट के साथ थे.

Also Read: Delhi: पुलिस से मारपीट और बदसलूकी मामले में कांग्रेस के पूर्व MLA आसिफ मोहम्मद खान सहित तीन गिरफ्तार
क्या था अशोक गहलोत का बयान?

जानकारी हो कि गहलोत ने समाचार चैनल एनडीटीवी से कहा, “गद्दार (गद्दार) मुख्यमंत्री नहीं हो सकता … कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता … एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास 10 विधायक नहीं हैं. ” हालांकि पायलट ने आरोपों को निराधार बताया. कांग्रेस संचालन समिति के सदस्य हरीश चौधरी ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि व्यक्ति कौन है या किस पद पर है, शब्दों की गरिमा होनी चाहिए … हम या आने वाली पीढ़ियां क्या सीखेंगे?

Also Read: ISRO: श्रीहरिकोटा से आज लॉन्च होगा ओशनसैट-3 और 8 नैनो सेटेलाइट, जानें क्या है खासियत? देखें वीडियो
‘अगर पायलट के पास 80% विधायक नहीं हैं तो हम अपना दावा छोड़ देंगे’

सैनिक कल्याण राज्य मंत्री गुढ़ा ने कहा कि अगर पायलट के पास 80% विधायक नहीं हैं तो हम अपना दावा छोड़ देंगे. वे उन्हें ‘गद्दार’ कह सकते हैं, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि राज्य के स्वास्थ्य के लिए पायलट से बेहतर नेता कोई नहीं हो सकता है. बता दें कि यह विवाद उस समय आया है जब राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. गुरुवार को गहलोत की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “अशोक गहलोत एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनीतिक नेता हैं. उन्होंने अपने युवा सहयोगी सचिन पायलट के साथ जो भी मतभेद व्यक्त किए हैं, उन्हें इस तरह से सुलझाया जाएगा जिससे कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें