21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Politics: अशोक गहलोत को ‘गुप्त चिट्ठी’ पर बीजेपी ने घेरा, ट्वीट कर पूछा- कौन है ये ‘एसपी’?

गहलोत के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने से राजस्थान संकट का समाधान नहीं हुआ है क्योंकि राज्य में गहलोत बनाम पायलट का मामला चल रहा है. गुरुवार को सोनिया गांधी के साथ गहलोत की बैठक के बाद, सचिन पायलट ने भी 10 जनपथ का दौरा किया और कहा कि सोनिया गांधी राज्य के संबंध में "सकारात्मक निर्णय" लेंगी.

Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासी गर्माहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. अध्यक्ष पद चुनाव से अपना नाम वापस लेने के बाद उनकी एक गुप्त नोट कथित तौर पर लीक हो गई. इस नोट को लेकर बीजेपी ने अशोक गहलोत को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने उनसे सवाल पूछते हुए जानना चाह रहे है कि आखिर नोट में उल्लेखित ये ‘एसपी’ है कौन? बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहना शुरू कर दिया है कि गहलोत शायद सचिन पायलट के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं.

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने किया ट्वीट

शुक्रवार को वायरल हुई तस्वीर के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, “एसपी कौन है जो अशोक गहलोत के ‘लीक नोट’ (जानबूझकर दिखाई देने वाला नोट) की बात करता है? कांग्रेस जोड़ी … भारत से जुडा हुआ है जी.”

‘वायरल’ तस्वीर मनोरमा के सुरेश जयप्रकाश ने ली

वायरल तस्वीर मनोरमा के सुरेश जयप्रकाश ने ली है. मनोरमा ने दावा किया कि फोटो से यह आसानी से समझा जा सकता है कि गहलोत ने सोनिया गांधी के साथ अपनी मुलाकात से पहले कुछ बिंदु लिखे थे. जिसमें अशोक गहलोत को सचिन पायलट के 18 समर्थकों के मुकाबले 102 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जैसे मुद्दे शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी ने 10 से 50 करोड़ की पेशकश करने वाले विधायकों को दूर करने की कोशिश की थी.

Also Read: KCR: तेलंगाना के सीएम के लिए पार्टी खरीदेगा जेट विमान, दशहरा पर लॉन्च की उम्मीद, जानिए क्या कुछ है खास?

गहलोत ने कहा- मेरे लिए कोई पद महत्वपूर्ण नहीं

गहलोत के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने से राजस्थान संकट का समाधान नहीं हुआ है क्योंकि राज्य में गहलोत बनाम पायलट का मामला चल रहा है. गुरुवार को सोनिया गांधी के साथ गहलोत की बैठक के बाद, सचिन पायलट ने भी 10 जनपथ का दौरा किया और कहा कि सोनिया गांधी राज्य के संबंध में “सकारात्मक निर्णय” लेंगी. गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि उनके लिए कोई पद महत्वपूर्ण नहीं है और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें