Rajasthan Politics: राजस्थान की सियासी गर्माहट कम होने का नाम नहीं ले रही है. अध्यक्ष पद चुनाव से अपना नाम वापस लेने के बाद उनकी एक गुप्त नोट कथित तौर पर लीक हो गई. इस नोट को लेकर बीजेपी ने अशोक गहलोत को घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने उनसे सवाल पूछते हुए जानना चाह रहे है कि आखिर नोट में उल्लेखित ये ‘एसपी’ है कौन? बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहना शुरू कर दिया है कि गहलोत शायद सचिन पायलट के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने किया ट्वीट
शुक्रवार को वायरल हुई तस्वीर के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, “एसपी कौन है जो अशोक गहलोत के ‘लीक नोट’ (जानबूझकर दिखाई देने वाला नोट) की बात करता है? कांग्रेस जोड़ी … भारत से जुडा हुआ है जी.”
“SP will leave party”
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 30, 2022
Who is SP that Ashok Gehlot’s “leaked note” ((deliberately visible note)) speaks of ?
Congress Jodo… Bharat to Juda hua hai ji 🙏 pic.twitter.com/ZncFLJf4to
‘वायरल’ तस्वीर मनोरमा के सुरेश जयप्रकाश ने ली
वायरल तस्वीर मनोरमा के सुरेश जयप्रकाश ने ली है. मनोरमा ने दावा किया कि फोटो से यह आसानी से समझा जा सकता है कि गहलोत ने सोनिया गांधी के साथ अपनी मुलाकात से पहले कुछ बिंदु लिखे थे. जिसमें अशोक गहलोत को सचिन पायलट के 18 समर्थकों के मुकाबले 102 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जैसे मुद्दे शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि बीजेपी ने 10 से 50 करोड़ की पेशकश करने वाले विधायकों को दूर करने की कोशिश की थी.
Also Read: KCR: तेलंगाना के सीएम के लिए पार्टी खरीदेगा जेट विमान, दशहरा पर लॉन्च की उम्मीद, जानिए क्या कुछ है खास?Our #Exclusive: On his way to meet Sonia,
— Suresh Jayaprakash (@jsureshphoto) September 30, 2022
Ashok Gehlot takes note of the points against
Sachin Pilot to be presented before her. See what's written on his note: 'SP will leave party, 10 Cr – bjp, 102 vs SP 18'. #Manorama pic.twitter.com/bmscWYMFaJ
गहलोत ने कहा- मेरे लिए कोई पद महत्वपूर्ण नहीं
गहलोत के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने से राजस्थान संकट का समाधान नहीं हुआ है क्योंकि राज्य में गहलोत बनाम पायलट का मामला चल रहा है. गुरुवार को सोनिया गांधी के साथ गहलोत की बैठक के बाद, सचिन पायलट ने भी 10 जनपथ का दौरा किया और कहा कि सोनिया गांधी राज्य के संबंध में “सकारात्मक निर्णय” लेंगी. गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि उनके लिए कोई पद महत्वपूर्ण नहीं है और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन दिया.