19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan: सीएम गहलोत बोले, RSS-BJP वाले ‘जय सिया राम’ क्यों नहीं बोलते? आज देश में डर का माहौल

Rajasthan Politics: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में डर का माहौल है.

Rajasthan Politics: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) पर जमकर निशाना साधा है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, राहुल गांधी ने कहते कि बीजेपी और आरएसएस सिर्फ ‘जय श्री राम’ ही क्यों बोलते हैं? वे ‘जय सिया राम’ क्यों नहीं बोलते? सीता माता का सम्मान पूरा देश करता है. अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में डर का माहौल है. उन्होंने वहां भी बांट दिया, उन्होंने सीता और राम को भी बांट दिया.

बीजेपी के नफरत का खेल अब नहीं चलेगा: गहलोत

रविवार को अमर जवान ज्योति पर एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाने के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ये बातें कही. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग जय सिया राम क्यों नहीं बोलते. क्यों ये जय श्री राम बोलते हैं. ये लोग सिर्फ नफरत और भय फैलाते हैं. लोगों को भड़काते हैं. जबकि, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पूरे देश को जोड़ दिया है. जब ‘जय सिया राम’ का नाम लिया तो पूरा देश एक साथ बोल रहा है ‘जय सिया राम’. गहलोत ने कहा कि अब बीजेपी के नफरत का खेल नहीं चलेगा और जल्दी ही जनता इनको ठीक करेगी. इनको राम पर विश्वास नहीं है. इनको तो हिन्दू, मुस्लिम में भेद करना है. जबकि, हम कहते हैं कि सब समान है. यह गांधी का देश है जो प्रेम और भाई चारे से ही चलेगा.

सीएम ने 67 नए एम्बुलेंस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को अमर जवान ज्योति से 167 नए एम्बुलेंस यानि बेसिक लाइफ सपोर्ट-108 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन सभी एम्बुलेंस को विभिन्न जिलों में आधारभूत चिकित्सा सेवाओं को और मजबूत करने के लिए बेडे़ में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एम्बुलेंस निरीक्षण मोबाइल एप्लीकेशन का भी विमोचन किया. इसके माध्यम से इन एम्बुलेंस वाहनों के मूवमेंट का प्रभावी निरीक्षण किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में जहां मात्र 41 फीसदी आबादी के पास स्वास्थ्य बीमा है. वहीं, राजस्थान में आज 90 प्रतिशत लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कवर किया गया है. उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जानी चाहिए, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति इसके लाभों से वंचित नहीं रहे.

Also Read: Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक के आरोपियों पर लगेगा NSA! जब्त होगी संपत्ति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें