19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajasthan Politics LIVE: गहलोत सरकार में अंदरुनी कलह के बाद भाजपा सक्रिय, वसुंधरा की मौजूदी में बुधवार को होगी बैठक

Rajasthan politics, Rajasthan politics update, rajasthan news, sachin pilot: राजस्थान में मचा सियासी घमासान किस ओर करवट लेगा, ये कहना अभी मुश्किल है. इसी बीच कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है. सचिन पायलट को राजस्थान के उपमुख्‍यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उनके करीबियों को भी कैबिनेट से हटाए जाने की सूचना है. यह कार्रवाई कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को हुई दूसरी बैठक के बाद लिया गया. इससे पहले पायलट से लगातार अपील की जा रही थी कि वे सीएलपी बैठक में शामिल हों और पार्टी नेतृत्‍व के समक्ष अपनी बात रखें. लेकिन बार-बार की अपील के बावजूद पायलट अपने रुख पर कायम रहे.राजस्थान की राजनीति से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ....

लाइव अपडेट

गहलोत सरकार में अंदरुनी कलह के बाद भाजपा सक्रिय, वसुंधरा की मौजूदी में बुधवार को होगी बैठक

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में अंदरुनी कलह के बाद भाजपा सक्रिय हो गयी है. राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर बुधवार को जयपुर में भाजपा की बैठक होगी. वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे के आने के बाद बैठक शुरू होगी, जो इस समय धौलपुर में हैं.

राजस्थान कांग्रेस में जारी अंदरुनी कलह के बीच भाजपा ने की बैठक

भाजपा ने राजस्थान में वर्तमान राजनीतिक स्थिति को लेकर अपने पार्टी कार्यालय में एक बैठक की. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पार्टी के नेता ओम माथुर, गुलाब चंद कटारिया और राजेंद्र राठौर बैठक में उपस्थित थे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई.

गहलोत को बड़ा झटका, पायलट के समर्थन में टोंक के 59 नेताओं ने कांग्रेस कमेटी से इस्तीफा दिया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बड़ा झटका लगा है. बागी सचिन पायलट के समर्थन में टोंक जिला कांग्रेस कमेटी के 59 नेताओं ने पदाधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है. सभी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी अपने इस्तीफे की कॉपी भेज दी है.

राजस्थान मामले में सिंधिया की एंट्री,बोले - कांग्रेस में काबिलियत के लिए कोई जगह नहीं

राजस्थान की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मैंने पहले भी कहा है आज भी कहूंगा कि कांग्रेस में जो वर्तमान परिस्थितियां हैं उनमें काबिलियत के लिए कोई जगह नहीं है, यही एक-एक राज्य में देखने को मिल रहा है.

अशोक गहलोत के निवास पर आज शाम मंत्रिमंडल की बैठक

राजस्थान में राजनीतिक सरगरमी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने निवास पर शाम 7:30 बजे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक और आज रात 8:00 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है.

गहलोत ने भाजपा पर षड़यंत्र करने का आरोप लगाया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, आखिरकार मजबूरी में हाई कमांड को फैसला करना पड़ा क्योंकि काफी समय से भाजपा षड़यंत्र कर रही थी. हम जानते थे कि ये षड़यंत्र बहुत बड़ा है होर्स ट्रडिंग हो रही है. ये स्थिति उसी वजह से पैदा हुई है. हमारे कुछ साथी गुमराह होकर दिल्ली चले गए.

सचिन पायलट के हाथ में कुछ भी नहीं, खेल के पीछे भाजपा का हाथ : गहलोतगहलोत ने भाजपा पर षड़यंत्र करने का आरोप लगाया

सीएम गहलोत ने कहा, सचिन पायलट के हाथ में कुछ भी नहीं है, जो पूरा कुनबा है वो भाजपा के हाथ में खेल रहा है. रिजॉर्ट बुक किया गया है, सारी व्यवस्था भाजपा की है. जो टीम पहले मध्य प्रदेश में व्यवस्था कर रही थी वही टीम इस बार व्यवस्था कर रही है.

सचिन पयालट का भाजपा से हुआ सौदा : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के बारे में कहा, वो भाजपा के साथ सौदा कर चुके हैं. उनका रवैया 6 महीने से रहा है आ बैल मुझे मार जैसा रहा है. रोज ट्वीट करना स्टेटमेंट देना. उन्होंने कहा, मैं विधायकों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया. कार्रवाई से किसी को खुशी नहीं है. पूरे प्रयास किए गए पर फिर भी देखा गया कि सौदे हो चुके हैं भाजपा के साथ नजदीकियां बढ़ चुकी हैं.

सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं : सचिन

राजस्थान में जारी सत्ता संग्रम के बीच कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है. साथ ही पायलट समर्थक मंत्रियों को भी हटाया गया है. कार्रवाई के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट किया है और लिखा, सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं.

सोनिया गांधी से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी

राजस्थान के ताजा हालात के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के लिए प्रियंका गांधी उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर पहुंची हैं.

गोविंद सिंह डोटासरा नये प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह को पयर्टन मंत्री और रमेश मीणा को खाद्य आपूर्ति मंत्री के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि पायलट को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है. उनकी जगह राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा नये प्रदेशाध्यक्ष होंगे.

कांग्रेस में राहुल गांधी के करीबी क्यों हो रहे साइडलाइन, देखें- उन सभी का नाम जो बिछड़े बारी बारी

उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए पायलट

राजस्थान के सियासी संग्राम से बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस का पायलट पर से धैर्य टूट गया. कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है. साथ ही पायलट समर्थक मंत्रियों को भी हटाया गया है.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. अशोक गहलोत भी बैठक स्थल से निकल चुके हैं. सचिन पायलट और उनके खेमे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सारे विधायकों को नोटिस जारी किया जाएगा.

कांग्रेस की बैठक में पहुंचे 102 विधायक

जयपुर के फेयरमोंट होटल में बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में 102 विधायक पहुंचे. सभी लोगों ने एक सुर में मांग की कि सचिन पायलट को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दें.

राजस्थान भाजपा ने भी बुलाई बैठक

राजस्थान में जारी सत्ता संघर्ष के बीच अब बीजेपी भी खुलकर सामने आ गयी है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आज मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ नेताओं व विधायकों के साथ बैठक में बात की जाएगी. यह बैठक दोपहर बाद होगी. इसमें गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड और सतीश पूनियां जैसे नेता शामिल होंगे. इधर चर्चा है कि आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शािमल नहीं होने वाले विधायकों को नोटिस भेजा जा सकता है.

भाजपा का फ्लोर टेस्ट से इनकार

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच भाजपा ने अपने पत्ते पूरी तरह नहीं खोले है, लेकिन आगे काफी कुछ होने के संकेत दिए है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि कांग्रेस का दावा है कि उसके विधायक एकजुट हैं लेकिन यह साफ है कि आंतरिक कलह के कारण सचिन को पार्टी छोड़नी पड़ रहीहै. उन्होंने कहा- मौजूदा स्थिति में हम फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं कर रहे हैं.

Rajasthan Politics: सचिन पायलट अपने रुख पर कायम, राहुल- प्रियंका गांधी सहित पांच टॉप नेताओं के दखल के बाद भी नहीं बनी बात

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. आज की बैठक सीएम आवास की जगह होटेल में हो रही है. बैठक में विधायकों ने अशोक गहलोत को ही अपना नेता करार दिया है. सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचे.

राहुल-प्रियंका ने की पायलट से बात

सचिन पायलट का आज की बैठक में आना भी मुश्किल दिखाई पड़ रहा है. कांग्रेस के एक सूत्र का कहना है कि पायलट से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अहमद पटेल, पी. चिंदबरम और केसी वेणुगोपाल राव ने कई बार बात की, मगर उनका आज की इस बैठक में भाग लेने की उम्मीद काफी कम है.

पायलट समर्थक एमएलए ने कहा- गहलोत की गुलामी मंजूर नहीं

सचिन पायलट के समर्थक विधायक लगातार अशोक गहलोत पर हमला कर रहे हैं. पायलट के करीबी विधायक मुकेश भाकर ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर लिखा, 'जिंदा हो तो नजर आना जरूरी है.. उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है.. कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी.. वो हमें मंजूर नहीं.

Rajasthan Political Crisis : पायलट की कुर्सी पर खतरा, विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए तो इस शख्स को बनाया जा सकता है अध्यक्ष

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पायलट नहीं आए

एएनआई ने कांग्रेस पार्टी के सूत्र के हवाले से खबर दी है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक बार-बार आयोजित की जा रही है ताकि सचिन पायलट को यह संदेश दिया जा सके कि अभी भी समय है और वे लौट सकते हैं. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अभी भी उनके लिए नरख रुख रखे हुए है. आगे की कार्रवाई के बारे में आज की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा. इधर, सचिन के कड़े तेवर में बिलकुल भी नरमी नहीं आई है. यहां तक कि उन्होंने यह भी कह दिया कि अगर गहलोत के पास नंबर है तो साबित करें.

होटेल में विधायकों का व्यायाम

जयपुर के फाइव स्टार होटल में ठहरे राजस्थान सरकार के मंत्री और विधायक आज सुबह व्यायाम करते दिखे. ये सभी आज कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे.

कांग्रेस की अपील- बैठक में आएं सचिन पायलट

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने सचिन पायलट से बैठक में आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमलोग सचिन पायलट और उनके सभी साथी विधायकों को दूसरा मौका देना चाहते हैं. उन्होंने कहा- अपील करता हूं कि वे आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हों. कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों में अपना विश्वास जताते हुए कृपया अपनी उपस्थिति निश्चित करें जिसके लिए राजश्तान की जनता ने वोट किया था. हम सभी लोग चाहते हैं कि राजस्थान का विकास हो.

गहलोत गुट को लगा झटका

सोमवार शाम अशोक गहलोत सरकार को समर्थन देने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने अपने दो विधायकों का समर्थन वापस ले लिया है. पार्टी ने दोनो विधायकों से न अशोक गहलोत को और न ही सचिन पायलट को वोट देने को कहा है और दोनों सदस्यों को तटस्थ रहने को कहा गया है. हांलांकि अशोक गहलोत का गुट बीटीपी विधायकों को सरकार का समर्थक मान रहा है. इसके साथ ही गहलोत सरकार पर भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर गहलोत के पास बहुमत है तो उन्हें तुरंत फ्लोर टेस्ट करा कर अपना बहुमत साबित करना चाहिए. अमित मालवीय ने ये भी लिखा है कि वे अपने विधायकों को रिसॉर्ट में ले जा रहे हैं तो साफ है कि उनके पास संख्या नहीं है.

Rajasthan Crisis: गहलोत के शक्तिप्रदर्शन के बाद पायलट ने कराया 'सत्ता का चाबी दर्शन', सचिन समर्थक विधायकों का वीडियो हुआ वायरल

होटल में कांग्रेस के विधायक

अशोक गहलोत खेमे के विधायकों को जयपुर के एक होटेल में रखा गया है. एएनआई द्वारा जारी इस वीडियो में राजस्थान सरकार के कई मंत्री दिख रहे हैं.

बहुत बड़ा कदम उठाने से बचना चाहते हैं पायलट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का फोकस अब आंकड़ों पर है. अभी तक गहलोत का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उन्होंने 107 विधायकों के पहुंचने का दावा किया. वहीं, पायलट गुट का दावा है कि उनके 18 विधायक इस बैठक में नहीं पहुंचे. 107 के मुकाबले 18 की संख्या कम है, लेकिन गहलोत का खेल बिगाड़ देने के लिए काफी है. पायलट भी वैसी हालत नहीं चाहते कि पार्टी भी छोड़ें और कुछ बड़ा हासिल भी न हो. पायलट बड़ा कदम उठाने से बचना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अभी आगे का रुख साफ नहीं किया है. मतलब ड्रामा अभी लंबा चलेगा. गहलोत ने अपने समर्थक विधायकों की घेराबंदी कर रखी है.

पायलट को मनाने की कोशिश जारी

सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें कांग्रेस नेतृत्व की ओर से लगातार की जा रही हैं और इसी क्रम में पार्टी कई वरिष्ठ नेता उनके संपर्क में हैं. हालांकि, पायलट के करीबी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ अब भी बाकी रुख अपनाए हुए हैं. पायलट के करीबों सूत्रों ने मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के पास बहुमत होने के दावे को भी खारिज करते हुए कहा कि बहुमत सीएम के आवास पर नहीं, बल्कि विधानसभा में होता है. पायलट के करीबी एक सूत्र ने यह भी कहा कि पायलट बीजेपी में नहीं जाएंगे और कांग्रेस आलाकमान की तरफ से कोई निर्णय होने के बाद ही आगे का कदम उठाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें