Rajasthan Political Crisis : पायलट की कुर्सी पर खतरा, विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए तो इस शख्स को बनाया जा सकता है अध्यक्ष

Raguveer singh meena, Ashok gehlot congress, sachin pilot rajasthan : राजस्थान में राजनीतिक बवाल के बीच कांग्रेस पार्टी उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को मनाने में लगी है. इसी बीच आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक एक बार फिर से सीएम आवास पर रखी गई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि पार्ट पायलट को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. वहीं इस पूरे विवाद के बीच एक शाम सामने आ रहा है जिसे सचिन पायलट की जगह पर प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. वो नाम है रघुवीर मीणा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2020 10:31 AM
an image

जयपुर : राजस्थान में राजनीतिक बवाल के बीच कांग्रेस पार्टी उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को मनाने में लगी है. इसी बीच आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक एक बार फिर से सीएम आवास पर रखी गई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि पार्ट पायलट को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. वहीं इस पूरे विवाद के बीच एक शाम सामने आ रहा है जिसे सचिन पायलट की जगह पर प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है. वो नाम है रघुवीर मीणा.

बताया जाता है कि राजस्थान में सियासी उठा-पटक प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर ही शुरू हुआ है. सचिन पायलट पिछले 6 सालों से अध्यक्ष हैं, जिसके कारण गहलोत खेमा अध्यक्ष बदलने की मांग कर रहे हैं. गहलोत गुट का कहना है कि एक व्यक्ति एक पद का नियम यहां लागू किया जाए. वहीं अशोक गहलोत ने रघुवीर मीणा का नाम अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया है. आइए जानते हैं, कौन है रघुवीर मीणा?

रघुवीर मीणा उदयपुर क्षेत्र के कद्दावर नेता मानें जाते हैं, पूर्व सांसद मीणा अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत एक सरपंच के पद से की. बाद में राजस्थान में जैसे जैसे गहलोत का कद बढ़ता गया, वैसे-वैसे मीणा भी राजनीतिक सीढ़ियों पर चढ़ने लगा. मीणा विधायक मंत्री और सांसद रह चुके हैं.

गहलोत सरकार में मंत्री- रघुवीर मीणा गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वे गहलोत के काफी करीबी नेताओं में गिने जाते हैं. रघुवीर मीणा 2008 की गहलोत सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्री रह चुके हैं. रघुवीर मीणा इसके साथ ही सांसद के लिए भी चुने जा चुके हैं. मीणा संगठन में कई बड़े पदों पर रह चुके हैं.

Also Read: Rajasthan Crisis: गहलोत के शक्तिप्रदर्शन के बाद पायलट ने कराया ‘सत्ता का चाबी दर्शन’, सचिन समर्थक विधायकों का वीडियो हुआ वायरल

क्यों दी जा रही है तरजीह- बताया जाता है कि रघुवीर मीणा कोअध्यक्ष बनाकर कांग्रेस मीणा समुदाय को साधने की कोशिश कर सकती है. राजस्थान में मीणा समुदाय की आबादी तकरीबन 7 फीसदी है. सीएम अशोक गहलोत का मानना है कि बीजेपी जहां जाट समुदाय को अध्यक्ष बनाया हैं वहीं मीणा को मुकाबले में उतारकर कांग्रेस आगामी पंचायत चुनाव में लाभ लेने की कोशिश करेगी‌. इसलिए रघुवीर मीणा सबसे आगे बताए जा रहे हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version