Rajasthan: सचिन पायलट ने फिर बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन? राम प्रसाद मीणा के परिजन से मिलकर कह दी ये बात

Rajasthan Suicide updates : राम प्रसाद मीणा पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि किसी व्यक्ति को इस्तीफा देना है या नहीं, उसको रखना है या नहीं यह उस व्यक्ति और मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है.

By Amitabh Kumar | April 20, 2023 8:28 PM
an image

Rajasthan Suicide updates : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में राम प्रसाद मीणा के परिवार से मुलाकात की. आपको बता दें कि जमीनी विवाद को लेकर राम प्रसाद मीणा ने कथित तौर पर राजस्थान के एक मंत्री से परेशान होकर आत्महत्या की थी, जिसके बाद परिवार वाले धरने पर बैठ गये.

मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह दुख पहुंचाने वाली घटना है. मैंने उनके पिताजी, भाई, बेटे से मुलाकात की है. इस मामले में निष्पक्ष और समयबद्ध सीमा में और तथ्यों का संज्ञान लेते हुए जांच होनी चाहिए. जांच प्रभावित न हो और पुलिस पर कोई दबाव न हो और निष्पक्ष हो उसकी ज़िम्मेदारी भी हम सबकी है.

परिवार को न्याय मिले वह मैं चाहता हूं: सचिन पायलट

राम प्रसाद मीणा पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा कि किसी व्यक्ति को इस्तीफा देना है या नहीं, उसको रखना है या नहीं यह उस व्यक्ति और मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है. मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि हर व्यक्ति का नैतिकता का अलग पैमाना होता है. परिवार को न्याय मिले वह मैं चाहता हूं.


भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने क्या कहा

इधर राम प्रसाद मीणा की आत्महत्या पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि राम प्रसाद को (आत्महत्या के लिए) मजबूर किया गया. हमने तय किया है कि हम और समाज की तरफ से इनके परिवार को 50 लाख रुपये इकट्ठा करके देंगे. इनको सुरक्षा देना सरकार की ज़िम्मादारी बनती है और ऐसी स्थिति नहीं आती. अगर सरकार मानती है तो ठीक नहीं तो हम प्रदर्शन करेंगे.


फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या

उल्लेखनीय है कि युवक ने एक कथित वीडियो जारी कर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी और अन्य को जिम्मेदार ठहराने के बाद सोमवार को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. कांग्रेस नेता सचिन पायलट सुभाष चौक स्थित चांदी की टकसाल में घटनास्थल पर पहुंचे जहां राम प्रसाद के परिवार के सदस्य भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरना दे रहे हैं. ये लोग एक मंत्री सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं.

Also Read: राजस्थान कांग्रेस में घमासान जारी : सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट से पूछा- क्यों किया अनशन?

गौर हो कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में कथित भ्रष्टाचार मामलों की जांच करवाने में गहलोत सरकार द्वारा ‘निष्क्रियता’ का आरोप लगाते हुए पिछले सप्ताह जयपुर में एक दिन का अनशन रखा था.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version