Rajasthan Tourism: टूरिस्ट को छेड़ने की एक और घटना, जोधपुर पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

जोधपुर के अंदरूनी इलाके में पचेटिया हिल एरिया में एक कोरियन महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया हैं. कोरियन महिला ने इस अश्लील हरकत को अपने फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. बता दें पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.

By Vyshnav Chandran | April 18, 2023 1:31 PM

Jodhpur: जोधपुर शहर में एक दक्षिण कोरियाई महिला पर्यटक को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. इस युवक की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. युवक द्वारा किये गए इस अश्लील हरकत को 28 वर्षीय कोरियन महिला ने अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. रिकॉर्ड करने के बाद उसने इस वीडियो को अपने व्लॉग पर पोस्ट कर दिया. बाद में यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया. आरोपी युवक की पहचान दीपक के रूप में हुई है.

काफी समय तक किया पीछा

बता दें कल सुबह पचेतिया हिल टूरिस्ट स्पॉट पर महिला को अकेला देखकर युवक ने कुछ समय तक कथित तौर पर उसका पीछा करता रहा. जब वह आपत्ति करने के लिए रुकी, तो वह उसके सामने दौड़ा और उसका रास्ता रोक दिया. रास्ता रोकने के बाद युवक ने महिला को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने के लिए अपनी पैंट उतार दी. महिला घबरा गयी और उसने दौड़ना और चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया और सड़क पर भीड़ के बीच गायब हो गया.

Also Read: अमृतपाल सिंह पर कार्यवाई के लिए हिमंत सरमा ने पंजाब के सीएम को दिया धन्यवाद, अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
दीपक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

घटना की जानकारी मिलने पर एसएचओ सदर कोतवाली दिनेश लखावत ने बताया कि- दीपक करीबी इलाके में रहने वाला युवक है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है, वह दिनभर इधर उधर घूमता रहता है. एसएचओ ने आगे बताया कि- हमने युवक को शांति भंग करने के लिए हिरासत में ले लिया है लेकिन, उसके खिलाफ महिला टूरिस्ट द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है.

पहले भी हुई है ऐसी घटना

यह पहली घटना नहीं है जब इस तरह की कोई हरकत की गयी है. इस महीने की शुरुआत में, रानीखेत एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच में जैसलमेर की यात्रा के दौरान कोच अटेंडेंट द्वारा एक इतालवी पर्यटक से छेड़छाड़ की गई थी. कोच में महिला को अकेला पाकर सेवक ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. इससे महिला काफी डर गयी और उसने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. बाथरूम में बंद कर महिला ने घटना की जानकारी अपने एक दोस्त को दी, जानकारी मिलने पर उसने रेलवे अधिकारियों को यह जानकारी दी. रेलवे अधिकारियों ने RPF और GRP को सूचित कर दिया, बाद में ये सभी फलोदी स्टेशन पहुंचे और कोच अटेंडेंट को हिरासत में ले लिया. इस मामले में भी टूरिस्ट की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी जिसकी वजह से जीआरपी ने कोच अटेंडेंट को चेतावनी देकर छोड़ दिया था.

Next Article

Exit mobile version