लाइव अपडेट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पहले मैं सरकार का हिस्सा था, लेकिन अब मैं नहीं हूं. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कोई कहां बैठता है, लेकिन लोगों के दिल और दिमाग में क्या है. जहां तक सदन में बैठने के पैटर्न की बात है, यह स्पीकर और पार्टी द्वारा तय किया जाता है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.
विपक्ष के लाख प्रयास के बावजूद जीत हमारी हुई : सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में सरकार की ओर से लाये गये विश्वास मत में बहुत अच्छे बहुमत के साथ सरकार की जीत हुई. विपक्ष द्वारा विभिन्न प्रयासों के बावजूद, परिणाम सरकार के पक्ष में है.
अशोक गहलोत ने पास किया फ्लोर टेस्ट, टल गया राजस्थान का संकट
विधानसभा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास मत जीत लिया है. राजस्थान की कांग्रेस सरकार का संकट टल गया है. राजस्थान विधानसभा को 21 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
कानून और संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने विश्वास मत के लिए प्रस्ताव रखा
पुनिया ने भी की सरकार को घेरने की कोशिश
सतीश पूनिया ने भी सरकार को घेरने की कोशिश की. अपने खास अंदाज में उन्होंने कहा, मन की बातें कहां निकाले, जरिया नहीं मिलता, किसी से नजर नहीं मिलती, किसी से नजरिया नहीं मिलता। पूनियां ने कहा कि ऐसे सरकार का कोई क्या क
कांग्रेस ने एलिफेंट ट्रेडिंग कर दिया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सीएम गहलोत बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद एलिफेंट ट्रेडिंग कर दिया है.
बोले, सचिन पालयट हम सुरक्षाकवच बनेंगे
मैं मेरे सभी साथियों ने सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क किया और पूरे 125 लोग उपचार के बाद यहां विधानसभा में मौजूद हैं.हमें डॉक्टर के पास मर्ज बताना था, बता दिया. भले ही यहां बमबारी हो रही है लेकिन हम सुरक्षा कवच बनेंगे और सबकुछ सुरक्षित रखेंगे.
सदन में बोले पायलट
सीट चेंज करने को लेकर बीजेपी के हमले पर पायलट ने पलटवार किया है. सचिन पायलट ने कहा कि सरहद पर सबसे मजबूत योद्धा को ही भेजा जाता है. कांग्रेस ने मुझे इस सरहद पर भेजा है.
चर्चा शुरू
राजस्थान विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि सचिन पायलट प्रस्ताव पर बोलेंगे या नहीं संशय बरकरार है.
विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
जयपुर में भारी बारिश के कारण कई विधायक विधानसभा नहीं पहुंच पाए हैं, जिसके विधानसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
गहलोत ने किया ट्वीट
विधानसभा सत्र शुरु होने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सत्य की जीत होगी'
कांग्रेस ने पेश किया विश्वास मत प्रस्ताव
कांग्रेस के सचेतक महेश जोशी ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया है. माना जा रहा है कि प्रस्ताव पर वोटिंग आज है.
बहुमत में सरकार- धारीवाल
संसदीय कार्य मंत्री शांती धारीवाल ने कहा कि हमारे पास पूर्ण बहुमत है. हम कभी भी बहुमत साबित कर सकते हैं.
पायलट-वसुंधरा पहुंचे विधानसभा
विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे विधानसभा पहुंचे हैं.
पेश किया जा सकता है विश्वास प्रस्ताव
कुछ देर में विधानसभा का सत्र शुरू हो जाएगा. सभी दलों के विधायक विधानसभा के लिए निकल चुके हैं. विधानसभा सत्र में विश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है
ये हैं सीटिंग प्लान
राजस्थान में विधायकों के बैठने का सीटिंग प्लान जारी हुआ है. सीएम अशोक गहलोत के बगल में संसदीय कार्य मंत्री शांती धारीवाल बैठेंगे. वहीं निर्दलीय विधायकों के साथ सचिन पायलट बैठेंगे.
बसपा सांसद का बयान- पायलट बनेंगे सीएम
बसपा के सांसद ने बड़ा बयान दिया है. बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने कहा है कि सचिन पायलट शेर है और दोबारा हमला कर वे गहलोत को मात देंगे.
गहलोत के बगल में नहीं बैठेंगे पायलट
राजस्थान कांग्रेस में भले ही सबकुछ ठईक हो गया है, लेकिन सतिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच आज भी दूरी बरकार रहेगी. पायलट गहलोत के बगल वाली कुर्सी पर नहीं बैठ पाएंगे. इसका कारण पायलट के डिप्टी सीएम पद से हटाया जाना है.
चुप रहने की सलाह
कांग्रेस ने राजस्थान विवाद सुलझाने के लिए सभी नेताओं को चुप रहने की सलाह दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिशा-निर्देश के अनुसार सभी नेता इस मामले में चुप रहे.
बसपा ने किया व्हिप जारी
राजस्थान में विश्वास प्रस्ताव होने से पहले बसपा ने व्हिप जारी किया है. बसपा नेता और महासचिव सतीश मिश्रा ने व्हिप जारी करते हुए कहा कि प्रस्ताव के समय कोई भी विधायक वोट नहीं करें.
कांग्रेस पर विफरी वसुंधरा
राजस्थान सियासी रण में बीजेपी नेता वसुंधरा राजे भी कूद पड़ी है. वसुंधरा ने कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने पूर्ण एकजुटता के साथ 10 वर्षों तक राजस्थान की सेवा की तथा प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने हमारी योजनाओं का नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया, जिसके चलते राज्य में अधिकतर विकास कार्य लंबित पड़े हैं.
Rajasthan Crisis : राजस्थान में लंबे समय से जारी सियासी विवाद का आज पटाक्षेप हो सकता है. कैबिनेट की मांग पर आज विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. विधानसभा सत्र में बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वे खुद विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे और बहुमत साबित करेंगे.
इससे पहले, राजस्थान के रण में बीते दिनों ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा बुलाने की सहमति दी थी. उसी के बाद से माना जा रहा है कि राजस्थान का सियासी विवाद सत्र में खत्म हो जाएगा. वहीं कल विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बयान देते हुए कहा कि सरकार अल्पमत में है. हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.
गहलोत पायलट की मुलाकात- बता दें कि लंबे समय से राजस्थान सरकार में बगावत का बिगुल फूंक चुके सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत ने कहा कि भूलो और माफ करो की प्लान पर सभी को चलना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट में मामला- बीएसपी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के प्रस्ताव पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. कोर्ट में विधायकों के वोट नहीं देने की मांग की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने स्पीकर से पूछा कि क्या सच में शुक्रवार को विश्वास प्रस्ताव होगा. इसपर स्पीकर के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि यह शुक्रवार को ही पता चलेगा.
सीटों का गणित- राजस्थान में विधानसभा की 200 सीट है. किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 101 विधायक की जरूरत है. राजस्थान में वर्तमान में कांग्रेस ने 102 विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी है. यानी पार्टी के पास निर्दलीय, बीटीपी, सीपीएम को मिलाकर कुल 102 विधायक है. वहीं बताया जा रहा है कि सचिन पायलट गुट के पास 3 निर्दलीय विधायक सहित 22 विधायक है, जबकि बीजेपी गठबंधन के पास 75 विधायक है. अब दोनों के मिल जाने से कांग्रेस के पास लगभग 123 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो चुका है.