राजस्थान विस चुनाव : पार्टी में जान फूंकने जयपुर जाएंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कौन होगा ‘सीएम फेस’?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को राजस्थान का दौरा करेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी नेताओं को निजी आकांक्षाओं को पीछे छोड़ एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दे सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2023 9:50 PM
an image

JP Nadda In Jaipur : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को राजस्थान का दौरा करेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी नेताओं को निजी आकांक्षाओं को पीछे छोड़ एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दे सकते हैं. ऐसे में इस दौरे से क्या निकलकर सामने आएगा, इसे लेकर भी कुछ कयास लगाए जा रहे है. आइए हम आपको बताते है इस दौरे के मायने…

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन ?

ऐसे संकेत हैं कि भाजपा राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं करेगी. लिहाजा, सूत्रों का कहना है कि भाजपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री पद के सभी आकांक्षियों से पार्टी संगठन के लिए मजबूती से कदमताल कर काम करने का संदेश दे सकते हैं, ताकि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर भारी जीत सुनिश्चित की जा सके.

चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जयपुर जाएंगे जे पी नड्डा

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी प्रमुख जे पी नड्डा साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को जयपुर जाएंगे. उन्होंने कहा कि नड्डा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा की राजस्थान इकाई की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उम्मीद है कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदारों को संगठन के लिए काम करने के लिए कहेंगे.

Also Read: सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव के लिए भरी हुंकार, डबल इंजन सरकार को बताया फेल, जानें क्या कहा

वसुंधरा राजे रेगिस्तानी राज्य में भाजपा के सबसे लोकप्रिय चेहरा

हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को रेगिस्तानी राज्य में भाजपा के सबसे लोकप्रिय चेहरे के रूप में पेश किया गया था. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत दूसरे स्थान पर थे. पांच बार लोकसभा सदस्य और दो बार मुख्यमंत्री रहीं 70 वर्षीय राजे को इस शीर्ष पद का आकांक्षी माना जा रहा है और भाजपा नेताओं का एक वर्ग उन्हें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने की मांग कर रहा है.

वसुंधरा राजे के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ असहज संबंध !

वसुंधरा राजे के भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ असहज संबंध भी माने जाते हैं, खासकर 2018 में कांग्रेस से विधानसभा चुनाव हारने के बाद. हालांकि, समझा जाता है कि केंद्रीय नेतृत्व राज्य में एक युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने का इच्छुक है, जिसने उनके समर्थकों के बीच बेचैनी पैदा कर दी है.

चुनाव संबंधी समितियों के गठन पर चर्चा की उम्मीद

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ”राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने पर कोई फैसला नहीं किया गया है.” उन्होंने कहा कि नड्डा के पार्टी के राज्य के नेताओं के साथ राजस्थान में चुनाव संबंधी समितियों के गठन पर चर्चा करने की उम्मीद है तथा संगठनात्मक समितियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

Also Read: गुजरात से दोपहर भोज कर दिल्ली रवाना हुए PM Modi, IEECC में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का करेंगे उद्घाटन

‘अगले 10 दिन के भीतर स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी’

पार्टी के नेता ने कहा, “अगले 10 दिन के भीतर एक और स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी.” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान का दौरा किया था और भाजपा के चुनावी नारे ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ की घोषणा करते हुए स्पष्ट रूप से मौजूदा मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पर निशाना साधा था.

Exit mobile version