Rajasthan Weather Alert : राजस्थान में आज फिर कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बताया जा रहा है कि राज्य में मॉनसून अब शिफ्ट होने लगा है. मॉनसून अब पश्चिमी राजस्थान में दबाव बनाने लगी है. वहीं राज्य मौसम विभाग ने चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट और दो जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राज्य के बाड़मेर और जालौर जिले में भारी बारिश की संभावनाएं है, जिसके मद्देनजर दोनों जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं प्रशासन की टीम को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.
चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट- इसके अलावा, मौसम विभाग ने चार अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जिसके कारण यहां भी अलर्ट जारी किया गया है.
उदयपुर और जयपुर में हो चुकी है भारी बारिश- इससे पहले उदयपुर और राजधानी जयपुर में भारी बारिश हो चुकी है, जिसके कारण दोनों शहर जलमग्न हो गया था. हालांकि अब मॉनसून के शिफ्ट होने की स्थिति में इन जगहों पर राहत की बात सामने आई है.
अगले 48 घंटे का मौसम– राजस्थान के दक्षिणी और मध्य भागों में निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश से होकर पहुंचा है. उम्मीद है कि राज्स्थान के इन हिस्सों में 48 घंटे तक इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. राजस्थान से उत्तरी गुजरात में भी इसका असर देखने को मिलेगा. इन क्षेत्रों में मौसम विभाग ने आज मूसलाधार वर्षा की चेतावनी दी है.
बांसवाड़ा में खोले गए बांध के 16 गेट- वहीं भारी बारिश के बाद बांसवाड़ा जिले में बांध के 16 गेट को खोल गया है. इसके पीछे पानी के बढ़ते दबाव को कारण माना जा रहा है. बांसवाड़ा मेन कल भारी बारिश हुई थी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra