Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी जारी है. इस बीच अगले हफ्ते कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. विभाग के अनुसार 21-22 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा. इसकी वजह से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
पिछले चौबीस घंटे में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान अलवर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा गंगानगर व करौली में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री, जैसलमेर में 7.9 डिग्री, संगरिया में 8.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.2 डिग्री, पिलानी व कोटा में 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
उत्तरी राजस्थान में बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, 19 से 22 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 21 से 22 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश की संभावना हैं. कहीं-कहीं आंधी भी चल सकती है. अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरने का पूर्वानुमान है. इसके बाद तापमान बढ़ने के आसार हैं.
दिल्ली में बारिश के आसार
दिल्ली में रविवार सुबह कोहरा छाया रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 1.6 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग ने 19 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. अगले दो से तीन दिन इसी तरह का मौसम रह सकता है. इसके बाद 22 जनवरी को बारिश हो सकती है.
यहां बर्फबारी और बारिश के आसार
स्काइमेट वेदर के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव अभी भी जम्मू-कश्मीर के ऊपर बना हुआ है. 18 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ आया. इसकी वजह से मौसम बदला हुआ है. 20 जनवरी को एक और मौसमी सिस्टम इसके बाद आएगा. इसकी वजह से अगले कुछ दिनों तक पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी होती रहेगी. 20 से 22 जनवरी के बीच मौसम गतिविधि अपने चरम पर रह सकता है.