Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पूर्वानुमान के मुताबिक आज से अच्छी बारिश होने के आसार हैं. खासतौर से राजस्थान के भरतपुर संभाग में जोरदार मेघ बरस सकते है. भरतपुर के साथ ही मौसम विभाग ने जयपुर और अजमेर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बीकानेर और जोधपुर संभाग में 10 अगस्त से बारिश की गतिविधियां बढ़ाने की संभावना है.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में बारिश रविवार से और तेज होगी, जानिए आज का मौसम कैसा रहेगा…
मौसम विभाग की चेतावनी
मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों पर रहें.
पेड़ों के नीचे नहीं बैठें या रुकें.
जल भराव वाले इलाकों से दूर रहें.
वाहन चालक वाहन सावधानी से चलाएं.
बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें.
राजस्थान के 111 बांध ओवरफ्लो की कगार पर
राजस्थान के कई हिस्सों में मेघ मेहरबान हैं और अच्छी बारिश हो रही है. इस महीने की शुरुआत से ही यहां मौसम सक्रिय रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अच्छी बारिश होने से राज्य के 111 बांध ओवरफ्लो की कगार पर पहुंच चूके हैं. इसके अलावा लगभग 115 बांधों में लबालब पानी भर चुका है. हाल ही में जल संसाधन जानकारी दी है कि प्रदेश के 691 बांधों में से 111 बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, 115 बांध भर चुके हैं, जबकि 386 बांधों में आंशिक रूप से पानी आया है. इसके अतिरिक्त 198 बांधों को अभी भी पानी का इंतजार है.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में साइक्लोन, रांची में मानसून ट्रफ, आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी
अन्य राज्यों में मौसम विभाग ने दी सप्ताह भर की चेतावनी
देश के अलग अलग भागों के लिए मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है. खासतौर से आगामी एक सप्ताह के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है