Rajasthan Weather: सावधान 8-9-10 अगस्त को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

Rajasthan Weather Today: मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

By Aman Kumar Pandey | August 8, 2024 7:11 AM

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून एक बार फिर से पूरी तरह सक्रीय हो गया है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

राजस्थान के इन जिलों में बारिश (Rajasthan Weather Today)

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक आज राजस्थान के सीकर और झुंझुनूं जिलों के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां आगामी 3 घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही साथ राजस्थान के अन्य जिलों जयपुर, भरतपुर, अलवर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, चूरू और दौसा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

Also Read: IMD Rain Alert: UP में अगले 7 दिन बारिश की चेतावनी, 14 राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट 

राजस्थान में अगले 3 दिन भारी बारिश (Rajasthan rain alert)

मौसम विभाग ने 8,9 और 10  अगस्त को राजस्थान के भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, अलवर, बारां, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर, करौली, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, और पाली और टोंक में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। 

Also Read: विनेश फोगाट का 12 घंटे में कैसे बढ़ा वजन? पेरिस ओलंपिक में अबतक कितने विवाद हुए

Next Article

Exit mobile version