Rajasthan Weather Updates : राजस्थान के चार जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के बताया कि मॉनसून में आज तेजी आएगी, जिसके कारण मूसलाधार बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग केंद्र ने बताया कि राज्य के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिले में आज दोपहर तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण इन सभी जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं प्रशासन को मोर्चे पर तैनात रहने का भी निर्देश दिया गया है.
13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट– मौसम विभाग ने इसके अलावा 13 अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. इन जिलों में अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर शामिल है.
झारखंड में कल सक्रिय होगा मॉनसून- वहीं झारखंड मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 23 अगस्त यानी कल से फिर झारखंड में मानसून सक्रिय रहेगा. कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 23 अगस्त को उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 24 अगस्त को उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी के साथ मध्य राज्यों में भी अच्छी बारिश हो सकती है. इसका असर राजधानी रांची पर भी पड़ सकता है. 25 को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.
देशभर का मौसम- बंगाल की खाड़ी से उठा मानसूनी सिस्टम अगले दो दिनों तक देश के विभिन्न हिस्सों को प्रभावित करेगा. गुजरात और इससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलावा दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान में यह सबसे ज्यादा सक्रिय रहेगा. देश के बाकी हिस्सों में मानसून के कमजोर रहने की संभावना है. आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी पर एक नया मानसूनी सिस्टम 23 अगस्त को भी बन रहा है जिससे झारखंड सहित देश के विभिन्न हिस्से प्रभावित रहेंगे.
Posted By : Avinish Kumar Mishra