Rajasthan Weather: 21-22 जनवरी से एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, फिर बिगड़ेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश

Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार 21-22 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है. इसके कारण कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | January 19, 2025 9:44 PM

Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में सर्दी से लोगों का बुरा हाल है. पहाड़ों में बीते दिनों से जारी बर्फबारी के कारण पूरे राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. पूर्वोत्तर इलाकों में सर्द हवाओं के कारण जीना मुहाल हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा. रविवार से कई इलाकों में बारिश का अनुमान है. आसमान में बादल छाए हुए है. शीतलहर के कारण लोगों का ठंड से बुरा हाल है.

कड़ाके की सर्दी के साथ बारिश का अलर्ट

 मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 19 जनवरी को धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, अलवर समेत कई और जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी का अनुमान है कि अगले एक दो दिनों के लिए मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.

एक्टिव होने वाला है पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार 21 से 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है. 19 से लेकर 22 जनवरी के बीच हिमालयी इलाके में बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. इसके कारण 21 से 22 जनवरी के बीच दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई और राज्यों में मौसम के तेवर और तल्ख हो सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-यूपी समेत राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना हैं. कुछ इलाकों में आंधी भी चल सकती है.

राजस्थान में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की आ सकती है गिरावट

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में अगले दो से तीन दिनों में मौसम में बदलाव आ सकता है. हिमालय की ओर से आने वाली सर्द हवाओं के कारण राज्य के कई इलाकों में जोरदार सर्दी पड़ सकती है. शनिवार को राजस्थान के अलवर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. अलवर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं गंगानगर और करौली में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री, जैसलमेर में 7.9 डिग्री और संगरिया में 8.8 डिग्री दर्ज किया गया. 

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Next Article

Exit mobile version