Loading election data...

Rajdhani Express Derails : टनल के अंदर हाईस्पीड से जा रही राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी में हुए इस हादसे में अबतक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. यह हादसा मुंबई से लगभग 325 किलोमीटर दूर हुआ. एक रेलवे अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी कि ट्रेन अपनी रफ्तार में थी एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया था. इसी पत्थर की वजह से ट्रेन पटरी से उतर गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 11:25 AM

दिल्ली से गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस महाराष्ट्र के रत्नागिरि से होते हुए गुजर रही थी. बीच सुरंग में पटरी से उतर गई. इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी है कि राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी है. यह हादसा शनिवार सुबह रत्नागिरी के पास करबुदे सुरंग में हुआ है.

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी में हुए इस हादसे में अबतक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. यह हादसा मुंबई से लगभग 325 किलोमीटर दूर हुआ. रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन अपनी रफ्तार में थी एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया था. इसी पत्थर की वजह से ट्रेन पटरी से उतर गयी.

Also Read: Delta Variant india : भारत के 12 राज्यों में फैला डेल्टा प्लस, WHO ने कहा- सबसे ज्यादा खतरनाक है वेरिएंट

रेलवे अधिकारी ने बताया ‘‘कोंकण रेलवे के रत्नागिरी इलाके में उक्षी और भोके स्टेशन के बीच स्थित करबुडे सुरंग में राजधानी के लोकोमोटिव का अगला पहिया उतरा है. ट्रेन को पटरी पर दोबारा लाने के लिए घटना स्थल पर रेल रखरखाव वाहन पहुंच गया है. साथ ही एक मेडिकल टीम भी पुहंची है. ‘‘कोंकण रेलवे के अधिकारी भी लाइन को साफ करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं और काम प्रगति पर है

Also Read: Covid Cases In India : पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1183 की मौत, संक्रमण का आंकड़ा 50 हजार से कम

मुंबई (महाराष्ट्र) के 756 किलोमीटर लंबे मार्ग पर संचालन की पूरी जिम्मेदारी कोंकण रेलवे के पास है. यह मार्ग तीन राज्यों में फैला है जो महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में है.इस रास्ते पर कई नदियां, घाटियां और पहाड़ हैं. इन इलाकों में अगर रेलवे दुर्घटना होती तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version