कांग्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़! राहुल गाधी के करीबी और सांसद राजीव सातव का 46 की उम्र में निधन, कोरोना संक्रमण के बाद लगातार बिगड़ी तबीयत

Rajeev satav News : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले नेरता राजीव सातव का निधन हो गया है. वो पिछले कई दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे. जानकारी के अनुसार राजीव सातव का रविवार को पुणे के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2021 11:29 AM
an image
  • कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का निधन

  • वो पिछले कई दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे

  • 46 वर्ष के सातव की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था

Rajeev satav News : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले नेता राजीव सातव का निधन हो गया है. वो पिछले कई दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे. जानकारी के अनुसार राजीव सातव का रविवार को पुणे के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही वह कोरोना संक्रमण से उबरे थे. 46 वर्ष के सातव की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजीव सातव के निधन पर दुख जताया और अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मुझे अपने दोस्त राजीव सातव को खोने का गहरा दुख है. वो विशाल क्षमता वाले शख्स थे, जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को मूर्त रूप देने का काम किया था. ये हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

Also Read: Coronavirus Today LIVE : 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,11,170 नए मामले,4,077 मौत, कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजीव सातव का निधन

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सातव के निधन पर दुख जताया है. प्रियंका ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि राजीव सातव के रूप में हमने अपना एक प्रतिभाशाली साथी खो दिया. वो दिल के साफ, ईमानदार, कांग्रेस के आदर्शों के लिए प्रतिबद्ध और भारतीयों के प्रति समर्पित रहने वाले शख्स थे. आगे प्रियंका रांधी ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं… बस उनकी पत्नी और बच्चों के लिए प्रार्थना करती हूं कि उन्हें उनके बिना आगे बढ़ने की शक्ति मिले…

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी दुख जताते हुए अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि निशब्द!आज एक ऐसा साथी हमने खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा….आज तक साथ चले पर आज…राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी…अलविदा मेरे दोस्त ! जहाँ रहो, चमकते रहो !!!

जानें राजीव सातव के बारे में

राजीव सातव ऐसे शख्स थे जिनकी गिनती कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी. उन्हें राहुल गांधी का करीबी भी बताया जाता था. राजीव सातव महाराष्ट्र से आते थेजो विधायक से लेकर लोकसभा और राज्यसभा के सांसद के पद पर आसीन रह चुके थे. उनका जन्म 21 सितंबर 1974 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. महाराष्ट्र में कांग्रेस का बड़ा चेहराउनको माना जाता था. राजीव 2008 से 2010 तक महाराष्ट्र युवा कांग्रेस और 2010 से 2014 तक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर अपनी सेवा दे चुके थे. राजीव पहली बार 2009 से 2014 तक महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य रहे. 2014 में हिंगोली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीतदर्ज की. उसके बाद अप्रैल 2020 में उन्हें राज्यसभा सांसदपार्टी की ओर से चुना गया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version