क्या राजस्थान में कांग्रेस का संकट बढ़ने वाला है ? क्या पूर्व राजस्थान मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भाजपा का दामन थमेंगे ? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो लोगों के जेहन में उठ रहे हैं. झुंझुनू में राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मीडिया से बात की और कहा कि मेरा चुनाव भाजपा के खिलाफ होता है. यहां कांग्रेस तो 4 बार से है ही नहीं. मैं चुनाव भाजपा के खिलाफ लडूंगा… अब वो(कांग्रेस) हम पर ये आरोप लगा रहे हैं कि हम भाजपा से मिले हुए हैं. राजस्थान महिला अत्याचार में पहले स्थान पर है. मैंने सिर्फ इतना कहा कि मणिपुर की बात करना ठीक है मगर अपने गिरेबान में झांककर देखों कि हमारे यहां क्या हो रहा है. मुझे व्यक्तिगत वोट मिलते हैं, मैं किसी पार्टी से जीतकर नहीं आता. कांग्रेस में 50% लोग अनुकंपा नियुक्ति के हैं.
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने झुंझुनूं में कहा कि मुझे बर्खास्त करने से कुछ नहीं होगा. बहन-बेटियों में सुरक्षा की भावना पैदा करने का काम करें. यह महकमा (गृह विभाग) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है….हम अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे. हमारी पुलिस नकारा हो चुकी है.
गुढ़ा की बर्खास्तगी के बाद भाजपा हमलावर
पूर्व राजस्थान मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा मामले में भाजपा लगातार गहलोत सरकार पर हमलावर है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए उठने वाली हर आवाज को दबा देगी और सच बोलने के लिए कई अन्य कांग्रेस विधायकों को कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के बारे में राज्य विधानसभा में बोलने के बाद राजेंद्र गुढ़ा को शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का जिक्र करते हुए शेखावत ने उक्त बातें कही.
Also Read: Rajasthan Politics: ‘आज हम धमाका करेंगे’, राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा जाने से पहले कही थी ये बात
राजेंद्र सिंह गुढ़ा को राजस्थान के मंत्री पद से बर्खास्त किये जाने के सवाल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है. इस पर हम अपने हिसाब से देखते हैं और निर्णय लेते हैं. आपको बता दें कि गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार को घेरा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. भाजपा नेता वीडियो ट्वीट करके गहलोत सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं.
#WATCH | Jhunjunu, Rajasthan: Former Minister & Congress leader Rajendra Guda speaks on CM Ashok Gehlot after being sacked from cabinet, says, "My fight is against BJP…I just spoke on the incident where a 20-year-old girl died after her throat was slit in the area that comes… pic.twitter.com/RJMgZfv4ji
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 23, 2023
कांग्रेस की विचारधारा पर नहीं चलने वालों के लिए कोई जगह नहीं
कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मामले को लेकर कहा कि पार्टी की विचारधारा नहीं मानने वालों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है. रंधावा ने मीडिया के समक्ष प्रतिक्रिया दी और कहा कि पार्टी में अनुशासन बनाए रखना मेरा व प्रदेश अध्यक्ष का काम है. कांग्रेस पार्टी में उन लोगों की जरूरत है जो कांग्रेस की विचारधारा को अपनाते हैं. जो पार्टी की विचारधारा पर नहीं चलेगा उसके लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है.
जांच करेंगे कि ये साजिश तो नहीं
राजेंद्र गुढ़ा द्वारा विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि राजेंद्र गुढ़ा ने किसी नेता को कहा था कि आज हम धमाका करेंगे. इसमें कहीं तार तो नहीं जुड़े हैं, इस प्रकार की शंका व्यक्त की जा रही है. हम इसकी जांच करेंगे कि ये साजिश तो नहीं थी.
गुढ़ा ने क्या कहा था
उल्लेखनी है कि राजेंद्र गुढ़ा के पास सैनिक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा, पंचायती राज और ग्रामीण विकास के लिए राज्य मंत्री का प्रभार था. पूर्व मंत्री ने विधानसभा में अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि राजस्थान में, ये सच्चाई है कि हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल हो गये और यहां जिस तरह से अत्याचार बढ़े हैं महिलाओं के ऊपर, मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
राजेंद्र गुढ़ा के बयान के बाद भाजपा नेता विधानसभा में ही गहलोत सरकार पर कटाक्ष करते नजर आये थे. आपको बता दें कि राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस प्रदेश में फूंक-फूंककर कदम उठा रही है.