Loading election data...

राजीव प्रताप रूडी और जदयू नेता केसी त्यागी के रिश्‍तेदार की सड़क हादसे में मौत

Rajiv Pratap Rudy , JDU leader KC Tyagi's , relative dies , road accident, Mussoorie Dehradun : देहरादून के मसूरी में रविवार को एक कार फिसल कर खाई में जा गिरी. इस हादसे में नोएडा के रहने वाले पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी और कार चालक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी और जदयू नेता केसी त्‍यागी के रिश्‍तेदार थे.

By Agency | July 5, 2020 10:03 PM

देहरादून : देहरादून के मसूरी में रविवार को एक कार फिसल कर खाई में जा गिरी. इस हादसे में नोएडा के रहने वाले पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी और कार चालक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी और जदयू नेता केसी त्‍यागी के रिश्‍तेदार थे.

राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के सूत्रों ने बताया कि हादसा मसूरी से करीब चार किलोमीटर दूर किमादी गांव के पास हुआ, जहां बारिश के कारण सड़क पर फिसलन होने से कार फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान नोएडा निवासी कारोबारी नीरज त्यागी (55) और उनकी पत्नी पत्नी शगुन (52) के रूप में हुई.

हादसे में उनकी बेटी आरुषि (27) और चालक अशोक कुमार (35) घायल हो गए और इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 40 में रहने वाले नीरज त्यागी भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी और जदयू नेता के सी त्यागी के रिश्तेदार थे.

दूसरी ओर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बारिश के पानी से उफनती कोसी नदी में रविवार को तीन महिलायें डूब गयी. राज्य आपदा प्रबंधन रिस्पांस बल ने एक मृतक का शव बरामद कर लिया है, जबकि दो अन्‍य की तलाश की जा रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार तेज बारिश की वजह से नदियों एवं नहरों में पानी की अधिकता के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी है. एसडीआरफ के सूत्रों ने बताया कि खैरना में कोसी नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया जिससे तीन महिलायें बह गयी.

Also Read: महाराष्ट्र में भारी बारिश जारी, पालघर में जलाशयों के पास लोगों की आवाजाही पर रोक

गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में जबरदस्त बारिश हुई है. देहरादून में 94.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है. नदियों एवं नहरों में पानी भर कर बहने के कारण पौड़ी जिले के कोटद्वार में तथा उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री में कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश में इसी तरह का मौसम रहेगा और विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version