राज्यसभा चुनाव : महाराष्ट्र से राजीव सातव, प्रियंका चतुर्वेदी, फौजिया खान और भागवत कराड ने दाखिल किया नामांकन

कांग्रेस महासचिव राजीव सातव, शिवसेना की उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी, राकांपा की मंत्री फौजिया खान और भाजपा नेता भागवत कराड ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की राज्यसभा सीटों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये.

By KumarVishwat Sen | March 13, 2020 5:54 PM

मुंबई : कांग्रेस महासचिव राजीव सातव, शिवसेना की उप नेता प्रियंका चतुर्वेदी, राकांपा की मंत्री फौजिया खान और भाजपा नेता भागवत कराड ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की राज्यसभा सीटों के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किये. राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भाजपा नेता उदयनराजे भोसले 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए पहले ही नामांकन पत्र दाखिल करा चुके हैं. पवार और आठवले वर्तमान में भी राज्यसभा सदस्य हैं. महाराष्ट्र से राज्यसभा की दो सीटें 2 अप्रैल से खाली हैं. शुक्रवार नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है.

औरंगाबाद के पूर्व महापौर कराड ने भाजपा की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किये. वे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और राज्य की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे. कराड आठवले और भोसले के बाद नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा के तीसरे उम्मीदवार हैं. आठवले और भोसले गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

इस मौके पर राज्य विधानसभा के भवन के बाहर कराड की मौजूदगी में मुंडे ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें खुशी है कि हमारे सच्चे कार्यकर्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किये. तीनों ही उम्मीदवार अच्छे हैं. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव निर्विरोध होंगे. जल्द ही हमें इसका पता चल जाएगा.’ महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दल शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा आसानी से एक-एक सीट जीत सकते हैं, क्योंकि एक उम्मीदवार को जीतने के लिये 37 वोट चाहिए.

Next Article

Exit mobile version