Game Zone Fire Incident: तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, 27 लोगों की गई जान

Game Zone Fire Incident: गुजरात के राजकोट टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना में गिरफ्तार तीन आरोपियों युवराज सिंह सोलनली, नितिन जैन और राहुल राठौड़ को पुलिस ने 14 दिन की हिरासत में ले लिया.

By ArbindKumar Mishra | May 27, 2024 9:15 PM
an image

Game Zone Fire Incident: कोर्ट ने तीनों आरोपियों को इस आधार पर 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, क्योंकि तीनों आरोपियों पर आरोप लगा है कि वे पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहे.

सोमवार को तीसरा आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सोमवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया. राजकोट के पुलिस उपायुक्त (अपराध) पार्थराजसिंह गोहिल ने कहा, राजकोट पुलिस ने गेम जोन का संचालन करने वाली रेसवे इंटरप्राइज के एक साझेदार राहुल राठौर को गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार किया गया वह तीसरा आरोपी है. पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो व्यक्तियों को इससे पहले गिरफ्तार किया था.

छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के केस

घटना के सिलसिले में टीआरपी ‘गेम जोन’ के छह साझेदारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोपों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. राजकोट तालुका पुलिस ने मामले में धवल कॉरपोरेशन के मालिक धवल ठक्कर, और रेसवे इंटरप्राइज के साझेदार अशोक सिंह जडेजा, किरितसिंह जडेजा, प्रकाशचंद हिरन, युवराजसिंह सोलंकी तथा राहुल राठौर को आरोपी बनाया है.

चार बच्चों सहित 27 लोगों की गई जान

‘गेम जोन’ में शनिवार शाम लगी भीषण आग में चार बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई और तीन व्यक्ति झुलस गए. प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी व्यक्तियों ने गेम जोन बनाने के लिए मेटल शीट फैब्रिकेशन का उपयोग करके लगभग दो-तीन मंजिला ऊंचा, 50 मीटर चौड़ा और 60 मीटर लंबा ढांचा बना रखा था. इसमें कहा गया कि संचालकों के पास उचित अग्निशमन उपकरण नहीं थे और उन्होंने स्थानीय अग्निशमन विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं ले रखा था.

राजकोट के नगर आयुक्त, पुलिस आयुक्त और दो अन्य आईपीएस अधिकारियों का तबादला

राज्य सरकार गेम जोन में आग लगने की घटना में बड़ा एक्शन लेते हुए सोमवार को शहर के पुलिस आयुक्त, दो अन्य आईपीएस अधिकारियों और नगर आयुक्त का तबादला कर दिया. पुलिस आयुक्त राजू भार्गव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विधि चौधरी और पुलिस उपायुक्त (जोन -2) सुधीर कुमार देसाई को बिना तैनाती के ट्रांसफर कर दिया गया. सरकार ने राजकोट नगर आयुक्त एवं आईएएस अधिकारी आनंद पटेल का भी तबादला कर दिया. सरकार ने अहमदाबाद के सेक्टर-2 के विशेष पुलिस आयुक्त ब्रजेश कुमार झा को राजकोट का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है.

Also Read: Rajkot Gaming Zone Fire: 27 लोगों की मौत पर एक्शन में गुजरात सरकार, 7 अधिकारी सस्पेंड

Exit mobile version