आसियान सम्मेलन में राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिये चीन पर साधा निशाना, दी आत्म संयम बरतने की नसीहत

आसियान (ASEAN) सम्मेलन में रक्षमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बिना चीन और पाकिस्तान का नाम लिए उन पर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सदस्यों और इसके संवाद साझेदारों को आत्म-संयम बरतना चाहिए और ऐसी परिस्थितियों नहीं आने देनी चाहिए जिससे की क्षेत्र की शांति को खतरा उत्पन्न हो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2020 3:32 PM
an image

आसियान सम्मेलन में रक्षमंत्री राजनाथ सिंह ने बिना चीन और पाकिस्तान का नाम लिए उन पर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने ने कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सदस्यों और इसके संवाद साझेदारों को आत्म-संयम बरतना चाहिए और ऐसी परिस्थितियों नहीं आने देनी चाहिए जिससे की क्षेत्र की शांति को खतरा उत्पन्न हो.

राजनाथ सिंह ने यह बात आसियान रक्षा मंत्रियों की मीटिंग प्लस (ADMM प्लस) की एक वर्चुअल सभा के दौरान कही. सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “जैसा कि हम आपसी विश्वास और विश्वास बढ़ाते हैं, गतिविधियों के संचालन में संयम बरतते हैं और ऐसे कार्यों से बचते हैं जो स्थिति को और अधिक जटिल कर सकते हैं, इससे शांति बनी रहेगी.”

उन्होंने वर्तमान क्षेत्रीय वातावरण में दृश्य उपभेदों के साथ” एशिया में एक बहुलवादी और सहकारी सुरक्षा आदेश के लिए बातचीत और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए आसियान के नेतृत्व वाले मंचों की केंद्रीय भूमिका के लिए भी सराहना की, जिसमें एडीएमएम प्लस भी शामिल है.

Also Read: Surgical Strike Again : भारत फिर करेगा सर्जिकल स्ट्राइक ? पाकिस्तान को सता रहा है ये डर

रक्षा मंत्री ने कहा, पिछले एक दशक में हमारी सामूहिक उपलब्धि रणनीतिक संवाद और व्यावहारिक सुरक्षा सहयोग के माध्यम से बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय रही है. समुद्री सुरक्षा, साइबर से संबंधित अपराध और आतंकवाद हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौतियां हैं. जैसा कि हम आपसी विश्वास और बढ़ा रहे हैं, गतिविधियों के संचालन में आत्म-संयम बरत रहे हैं और उन कार्यों को करने से बचते हैं जो स्थिति को और जटिल कर सकते हैं. ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनकी मदद से क्षेत्र में निरंतर शांति लाने में एक लंबा रास्ता तय करना होगा.

एडीएमएम प्लस, जिसमें आसियान के 10 सदस्य और इसके आठ संवाद सहयोगी ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, रूस और अमेरिका शामिल हैं. इसका गठन 2010 में शांति और विकास के लिए सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए किया गया था. इस वर्ष की बैठक की अध्यक्षता वियतनाम ने की थी.

एडीएमएम प्लस की 10 वीं वर्षगांठ का पालन करते हुए, सिंह ने कहा कि क्षेत्र प्रशिक्षण और टेबल-टॉप अभ्यास समूह के सदस्यों को एक दूसरे को समझने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने में मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि “हमारी क्षमता, सामूहिक रूप से स्वतंत्रता, समावेशिता और खुलेपन की बुनियादी बातों पर आधारित क्षेत्र में चुनौतियों का जवाब देने के लिए हमारे भविष्य को परिभाषित करेगी,”

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version