Bipin Rawat Death News: सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार
Bipin Rawat Death News : दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्थिति की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है.
भारतीय वायुसेना का एमआई17 वी5 हेलिकॉप्टर कुन्नूर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस दुर्घटना में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित हेलिकॉप्टर पर सवार 13 लोगों की मौत हो गयी है. हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी और कुल 14 लोग सवार थे. यह जानकारी वायुसेना से ट्वीट कर दी है. दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बुरी तरह से घायल हुए हैं और अभी उनका इलाज चल रहा है.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार यानी 10 दिसंबर को दिल्ली छावनी में किया जायेगा. उनके पार्थिव शरीर को कल शाम तक एक सैन्य विमान से दिल्ली लाया जायेगा. शुक्रवार को उनके घर लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शन की अनुमति दी जायेगी. उसके बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी जो कामराज मार्ग से शुरू होगी और दिल्ली छावनी श्मशान तक जायेगी.
With deep regret, it has now been ascertained that Gen Bipin Rawat, Mrs Madhulika Rawat and 11 other persons on board have died in the unfortunate accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी ने कुछ देर पहले यह जानकारी दी थी कि हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो चुकी है.पीटीआई न्यूज एजेंसी ने नीलगिरि के जिलाधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है कि वायु सेना के हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हुई, जबकि एक व्यक्ति को बचाया गया है.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi chaired the Cabinet Committee on Security (CCS) today
(Source: PMO) pic.twitter.com/PDux5KMnzc
— ANI (@ANI) December 8, 2021
पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई जिसमें दो मिनट का मौन रखा गया और दुर्घटना में मारे गये लोगों को श्रदांजलि अर्पित की गयी. बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अजित डोभाल मौजूद थे. दुर्घटना के संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देने वाले हैं. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे आज संसद को दुर्घटना की जानकारी देंगे या फिर कल सुबह इस संबंध में संसद को सूचित करेंगे.
13 of the 14 personnel involved in the military chopper crash in Tamil Nadu have been confirmed dead. Identities of the bodies to be confirmed through DNA testing: Sources
— ANI (@ANI) December 8, 2021
Government likely to issue a statement tomorrow in Parliament on the crash of the military chopper with Chief of Defence Staff on board: Sources
— ANI (@ANI) December 8, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी कि सरकार संसद को इस संबंध में जानकारी देगी. राजनाथ सिंह ने आज साउथ ब्लॉक में सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद वे सीडीएस विपिन रावत के घर पहुंचे हैं. घर पर सीडीएस विपिन रावत की छोटी बेटी मौजूद थीं.
Delhi | Defence Minister Rajnath Singh reaches the residence of CDS Bipin Rawat pic.twitter.com/05DismLAq9
— ANI (@ANI) December 8, 2021
संसद में बयान देने से पहले राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक में सेना के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और दुर्घटना की पूरी जानकारी ली. न्यूज एजेंसी एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सुलूर एयरबेस पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि एयर एबुलेंस को कुन्नूर रवाना किया जा रहा है. गृहमंत्री अमित शाह संसद पहुंच गये हैं.
The IAF Mi-17V5 helicopter was airborne from Sulur for Wellington. There were 14 persons on board, including the crew: Indian Air Force https://t.co/gmpEuHF1zw
— ANI (@ANI) December 8, 2021
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कैबिनेट की बैठक बुलायी गयी थी और पूरी स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गयी है. सूचना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुन्नूर जा सकते हैं जहां यह दुर्घटना हुई है.