नयी दिल्ली : रूस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मास्को में 24 जून को होने वाली वृहद सैन्य परेड में शामिल होने का न्योता दिया है. राजनयिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी. दूसरे विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस परेड का आयोजन किया जा रहा है.
ऐसी सूचना है कि पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर रक्षा मंत्री का कार्यालय इस न्योते पर सकारात्मक तरीके से विचार कर रहा है क्योंकि रूस भारत का दशकों पुराना सैन्य साझेदार है.
Also Read: दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंगका नियम तोड़ने पर 800 लोगों का जुर्माना
सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री का कार्यालय इस न्योते पर सकारात्क रूप से विचार कर रहा है. मॉस्को के लाल चौक पर होने वाली इस परेड में हिस्सा लेने के लिए भारत तीनों सेनाओं (जल-थल-वायु) की एक टुकड़ी को भेज रहा है. भारतीय परेड का नेतृत्व कर्नल रैंक का अधिकारी करेगा. 75 सदस्यीय भारतीय दल चीन सहित 11 देशों की सैन्य टुकड़ियों के साथ इस परेड में हिस्सा लेगा.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak