Loading election data...

केरल में भाजपा की सरकार बनती है तो यहां लव जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून बनाया जाएगा : राजनाथ सिंह

केरल के कोट्टायम में एक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केरल में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम यहां निश्चित रूप से लव जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून बनाएंगे. Kerala assembly elections 2021, kerala news, kerala bjp news, kerala assembly election, Rajnath singh visit Kerala, Thiruvananthapuram News, kerala vidhansabha chunav, love jihad

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2021 2:30 PM
  • समान नागरिक संहिता (यूसीसी) सभी समुदायों को भरोसे में लेने के बाद ही लागू की जाएगी : राजनाथ सिंह

  • हम मछुआरों के बैंक खाते में 6,000 रुपए की राशि डालेंगे : राजनाथ सिंह

केरल के कोट्टायम में एक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केरल में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम यहां निश्चित रूप से लव जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून बनाएंगे. हर साल हम मछुआरों के बैंक खाते में 6,000 रुपए की राशि डालेंगे. हाई स्कूल के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देंगे.

रैली के पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार पत्रकारों से बात की और कहा कि सोने और डॉलर की तस्करी के मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत केंद्रीय जांच एजेंसियों के खिलाफ न्यायिक जांच की सिफारिश करने का केरल सरकार का फैसला ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण” है और यह एक तरह से संविधान की संघीय व्यवस्था को चुनौती देना है.

केरल में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे राजनाथ ने यहां कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) सभी समुदायों को भरोसे में लेने के बाद ही लागू की जाएगी. भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में यूसीसी का जिक्र किया है. सिंह ने कहा कि हम सभी समुदायों को विश्वास में लेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे. हम इस फैसले पर अडिग हैं.

ईंधन की कीमतें बढ़ने पर उन्होंने कहा कि केंद्र ने सभी राज्यों से पेट्रोल पर राज्य शुल्क कम करने का अनुरोध किया था. तस्करी के मामलों पर उन्होंने कहा कि मुझे यह मालूम चला कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच कर रहा है और फिर केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ एक न्यायिक आयोग नियुक्त किया गया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसका मतलब है कि राज्य सरकार संविधान की संघीय व्यवस्था को चुनौती दे रही है. यह 100 प्रतिशत संविधान के खिलाफ है.

सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ और विपक्षी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि 100 प्रतिशत साक्षरता के बावजूद केरल विभिन्न क्षेत्रों में अन्य राज्यों से पीछे है. उन्होंने कहा कि इसकी मुख्य वजह है कि आजादी के सात दशकों बाद भी राज्य एलडीएफ और यूडीएफ के चंगुल से बाहर नहीं आ सका है. राज्य को नए राजनीतिक विकल्प की जरूरत है और केवल भाजपा यह दे सकती है. यूडीएफ और एलडीएफ मैत्री मैच खेल रहे हैं. यूडीएफ या एलडीएफ में से कोई भी जीते लेकिन अंत में केरल के लोगों की हार ही होती है. केरल में कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं लेकिन 2,000 किलोमीटर दूर वे हमसे एक साथ लड़ रहे हैं.

सिंह ने कहा कि दोनों मोर्चे झूठे वादे कर रहे हैं और वे केरल के लोगों की आकांक्षाओं को समझने में नाकाम रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि एलडीएफ को लोगों को झूठी उम्मीद देने की बजाय अपने वादे पूरे करने के लिए किए काम पर रिपोर्ट देनी चाहिए. दोनों मोर्चों की तुष्टीकरण की नीतियां केरल को विकास के रास्ते से दूर ले गईं. केंद्रीय मंत्री ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि वह हमेशा दिल्ली में मछुआरों के लिए एक अलग मंत्रालय बनाने का आश्वासन देते हैं. सिंह ने कहा कि संभवत: उन्हें नहीं मालूम कि मोदी जी ने 2019 में ही ऐसा मंत्रालय बना दिया था.

भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version