21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में राजपथ के बदले नाम ‘कर्तव्य पथ’ पर एनडीएमसी ने लगाई मुहर, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के बाद नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बुधवार को हुई बैठक में राजपथ के बदले नाम कर्तव्यपथ पर अपनी मुहर लगा दी है.

नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली के लुटियंस जोन में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ कर दिया गया है, ताकि संसद भवन से इंडिया गेट तक जाने वाले इस मार्ग के नाम से अंग्रेजों की गुलामी का एहसास न हो. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से भेजे गए प्रस्ताव के बाद नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बुधवार को हुई बैठक में राजपथ के बदले नाम कर्तव्यपथ पर अपनी मुहर लगा दी है. एनडीएमसी की इस विशेष बैठक में प्रस्ताव पारित कर दिया गया. इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार को इसका उद्घाटन करेंगे.

आवास एवं शहरी मंत्रालय ने भेजा था प्रस्ताव

लोकसभा की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमने विशेष परिषद बैठक में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. वहीं, एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय से इस संबंध में प्रस्ताव मिला था. उन्होंने कहा कि अब इंडिया गेट पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरे इलाके को ‘कर्तव्य पथ’ कहा जाएगा.

जल्द जारी होगी अधिसूचना

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने के प्रस्ताव को अनुमति देने के लिए स्थानीय निकाय की विशेष बैठक सुबह 11 बजे शुरू आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि एनडीएमसी द्वारा प्रस्ताव पारित होने के बाद इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि अनुमति मिलने के बाद इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का पूरा क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा.

Also Read: Explainer : प्रधानमंत्री हों या आम आदमी, संविधान में पहले हैं भारत के नागरिक, जानें अपना मौलिक कर्तव्य?
अकबर रोड का नाम बदलना अभी बाकी

बता दें कि ब्रिटिश शासन के दौरान राजपथ को किंग्सवे के नाम से जाना जाता था. वर्तमान में जिस रोड पर प्रधानमंत्री का आवास स्थित है, 2015 में उसका नाम रेसकोर्स रोड से बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया. उसी वर्ष औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग कर दिया गया. वर्ष 2017 में डलहौजी रोड का नाम बदलकर दारा शिकोह मार्ग कर दिया गया. साथ ही, तीन मूर्ति चौक का नाम बदल कर 2018 में बदलकर तीन मूर्ति हैफा चौक कर दिया गया. हालांकि, अकबर रोड का नाम बदलने के लिए कईं प्रस्ताव आए हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें