13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raju Srivastava: ‘लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे राजू श्रीवास्तव’, पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने जताया शोक

Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें छाती में दर्द की शिकायत करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. और आज उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बॉलीवुड के साथ-साथ कई नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया.

Raju Srivastava: प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव बहुत ही जानें माने कॉमेडियन थे. दिल्ली के अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान एम्स में उन्हें एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें छाती में दर्द की शिकायत करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. और आज उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीएम मोदी के साथ-साथ कई अन्य नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया.

लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे राजू श्रीवास्तव

पीएम नरेंद्र मोदी ने मशहूर कमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया. वह हमें बहुत जल्द छोड़ गए हैं लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.

Also Read: Raju Srivastava Funeral Live: राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट के लिए रवाना, ये लोग पहुंचे

कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजू श्रीवास्तव का एक विशिष्ट अंदाज था. साथ ही उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति शांति

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जताया शोक

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शान्ति!’

हास्य कला की दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ी- जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रसिद्ध कमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनके निधन का समाचार सुनकर वो नि:शब्द है. साथ ही उन्होंने लिखा कि राजू श्रीवास्तव ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों एवं प्रशंसको के साथ है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें.

आप हंसाते हुए ही अच्छे लगते थे, रुलाते नहीं! – देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कॉमेडी किंग की मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि आप हंसाते हुए ही अच्छे लगते थे, रुलाते नहीं! साथ ही इस घटना को बेहद दुखद समाचार बताया. उन्होंने लिखा हमारे मित्र, पूरे देश को हसानेवाले राजू श्रीवास्तव जी अब हमारे बीच नहीं रहे. अपनी आखिरी मुलाक़ात का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि सोचा भी न था की इसी साल 13 मई को वर्सोवा फेस्टिवल में हुई अपनी मुलाकात आखरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें