लता दीदी के सम्मान में आज एक घंटे तक स्थगित रहेगी राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही, बांग्लादेश-पाक में शोक

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के सम्मान में आज सोमवार को राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित की जाएगी. राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू के शोक संदेश के बाद सुबह 10 बजे से और लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला के शोक संदेश के बाद शाम चार बजे से कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 8:34 AM

नई दिल्ली : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के सम्मान में आज सोमवार को राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही करीब एक घंटे के लिए स्थगित रहेगी. सूत्रों की ओर से मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, फैसला किया गया है कि सोमवार की सुबह 10 बजे राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू द्वारा शोक संदेश पढ़ने के बाद सदन एक घंटे के लिए स्थगित रहेगा.

शाम चार बजे से एक घंटे तक स्थगित होगी लोकसभा की कार्यवाही

सूत्रों ने बताया कि वहीं, लोकसभा में भी शाम चार बजे सदन की बैठक शुरू होने के तुरंत बाद अध्यक्ष ओम बिरला शोक संदेश पढ़ेंगे और कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित की जाएगी. लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 92 वर्ष की थीं. मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

दो-तीन दिनों से खामोश थीं दीदी : लता मंगेशकर की नर्स

उधर, लता मंगेशकर की देखभाल करने वालीं सारिका देवानंद भिसे ने मीडिया कहा कि मैं उस वक्त लता दीदी के साथ थी, जब उन्होंने अंतिम सांस ली. साल 2015 से लता के साथ जुड़ी रहीं भिसे ने कहा कि दीदी ने हमेशा खुद से पहले हमारे (स्टाफ के) बारे में सोचा. हम उनसे प्यार करते थे और उनकी कमी खल रही है. भिसे ने कहा कि जब वह वेंटिलेटर पर थीं, उन्होंने हमें पहचान लिया. जब हमने हंसी मजाक किया, तो उन्होंने जवाब दिया. पिछले दो-तीन दिनों में वह बहुत खामोश थीं. उन्होंने कहा कि जब उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया, तो हम उन्हें व्हील चेयर पर ले गए. उस वक्त हमें लगा कि हम जीत गए हैं और उन्हें जल्द ही घर वापस ले जाएंगे, लेकिन उनकी हालत जल्द ही गंभीर हो गई.

शेख हसीना ने मुक्ति संग्राम में लता मंगेशकर की भूमिका को किया याद

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से उपमहाद्वीपीय क्षेत्र के संगीत जगत में खालीपन आ गया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के मुक्ति संग्राम में लता मंगेशकर की भूमिका के लिए उन्हें याद किया. हसीना ने अपने शोक संदेश में कहा कि लता मंगेशकर हमेशा अपने काम के जरिए लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी. बांग्लादेश सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मैं बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध में भूमिका के लिए लताजी का बहुत सम्मान करती हूं और उनका आभार व्यक्त करती हूं. वहीं, राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने भी मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है.

Also Read: Budget 2022 के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रीय मंत्री ने की चर्चा, लता मंगेशकर को अर्पित की श्रद्धांजलि
पाकिस्तान में प्रशंसकों ने दी श्रद्धांजलि

लता मंगेशकर के निधन पर पाकिस्तान की हस्तियों ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘उपमहाद्वीप की स्वर-कोकिला’ एवं ‘स्वर साम्रागी’ बताया. पाकिस्तानी नेताओं, कलाकारों, क्रिक्रेटरों और पत्रकारों ने मंगेशकर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए इसे ‘संगीत की दुनिया के लिए सबसे अंधकारमय दिन’ बताया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गायिका के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उपमहाद्वीप ने दुनिया की एक महान गायिका को खो दिया है. चीन की चार दिवसीय यात्रा पर गए खान ने ट्वीट किया, ‘लता मंगेशकर के निधन से उपमहाद्वीप ने दुनिया की एक महान गायिका को खो दिया. उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में बहुत सारे लोगों को खुशी मिली है.’

Next Article

Exit mobile version