लाइव अपडेट
झारखंड में राज्यसभा चुनाव में शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश की जीत तय
झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का चुना जाना लगभग तय है. महज औपचारिक घोषणा बाकी है. दिन में 12:30 बजे ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार दीपक प्रकाश के पक्ष में जीत के लिए जरूरी 27 से 2 मत ज्यादा पड़ चुके थे.
सपा-बसपा ने दिया बीजेपी को वोट
बसपा और सपा दोनों दलों के विधायकों ने एमपी में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया है. सपा के विधायक राजेश शुक्ला ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार के साथ रहना हमारी जरुरत है. क्षेत्र के विकास के लिये मैंने अपनी इच्छा से भाजपा को वोट दिया है। इस मामले में पार्टी का कोई निर्देश नहीं था.' बसपा के विधायक संजीव कुशवाह ने कहा, ‘प्रदेश में कांग्रेस सरकार हमारी वजह से नहीं बल्कि अपने आंतरिक मतभेदों के कारण गिरी. हमारे लिए पार्टी की ओर से कोई निर्देश नहीं था इसलिये हमने अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी इच्छा से भाजपा को वोट दिया है. बसपा आगामी विधानसभा का उपचुनाव सभी सीटों पर लड़ेगी.' राज्यसभा चुनाव के लिए आज हुए मतदान में मतों की गिनती शाम पांच बजे होगी
एमपी में वोटिंग प्रक्रिया खत्म
मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. राज्य में 3 सीटों के लिए मतदान किया गया है.
PPE किट पहनकर विधानसभा वोटिंग करने पहुंचे कांग्रेस विधायक
मध्य प्रदेश के कोरोना से संक्रमित पाये गये एक विधायक पीपीई किट पहनकर विधानसभा में वोट देने पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.
बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में पड़े 29 वोट
झारखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार दीपक प्रकाश के पक्ष में अबतक 29 वोट पड़े हैं, जबकि यूपीए उम्मीदवार के पक्ष में 15 वोट पड़े हैं. वहीं निर्दलीय विधायक सरयू राय अभी तक वोट देने विधानसभा नहीं पहुंचे हैं.
विधायकों को ग्रुप में बांटा
वाईएसआर ने अपने विधायकों को समूहों में बांटा है और प्रत्येक समूह के लिए एक प्रत्याशी निर्धारित किया है, जिसके पक्ष में उन्हें मतदान करना है. चारों रिक्त सीटों के लिए वाईएसआर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं और 175 सदस्यीय विधानसभा में 151 विधायकों की संख्या बल के साथ सभी सीटों पर उसका आराम से जीतना तय है.
भूषण तिर्की ने डाला पहला वोट
झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए यहाँ विधानसभा भवन में आज सुबह 9.00 बजे मतदान प्रारंभ हो गया और सबसे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के भूषण तिर्की ने मत डाला. राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनावी मैदान में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन के अलावा मुख्य विपक्षी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं कांग्रेस के शहजादा अनवर उम्मीदवार हैं.
एक सीट के लिए 35 विधायक की जरूरत
गुजरात में संख्या के हिसाब से प्रत्येक उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए 35 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। भाजपा के पास 103 विधायक हैं. कांग्रेस के पास 65, भारतीय ट्राइबल पार्टी के पास दो, राकांपा के पास एक सीट है, वहीं एक सीट निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी की है. हालांकि 182 सदस्यीय सदन में अभी सिर्फ 172 सदस्य हैं क्योंकि 10 सीट खाली हैं जिनमें से आठ कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे की वजह से और दो अदालत में मामलों की वजह से खाली हैं.
बीजेपी विधायक का दावा
बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने दावा किया है कि झारखंड में राज्यसभा के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 32 वोट मिलेंगे. बता दें कि राज्य में 2 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है.
अस्पताल से विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक
गुजरात के मातर विधानसभा से बीजेपी विधायक केसरी सिंह विधानसभा पहुंचे. वे राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए सीधै अस्पताल से विधानसभा पहुंचे. बता दें कि राज्य में चार सीटों के लिए चुनाव हो रहा है.
गहलोत पहुंचे विधानसभा
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मतदान करने के लिए विधानसभा पहुंचे हैं. राज्य में तीन सीटों पर चुनाव हो रहा है.
1 सीट पर जीत निश्चित
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि यह पूरी तरह स्पष्ट है कि हम एक सीट जीत रहे हैं. आगे क्या होता है यह देखिए. राज्य में राज्यसभा के लिए 3 सीटों पर चुनाव हो रहा है.
शिवराज सिंह चौहान ने किया मतदान
आठ राज्यों के 19 सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान राज्य विधानसभा में अपना वोट डाले हैं. बता दें कि एमपी में 3 सीटों के लिए चुनाव होना है.
गुजरात कांग्रेस की पहली वरीयता वोट किसे? अब भी संशय
गुजरात में कांग्रेस पार्टी के दो उम्मीदवार मैदान में खड़े हैं, जबकि पार्टी कू पास अब सिर्फ 65 विधायक ही बचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से जो विधायक पहली वरीयता का वोट हासिल कर लेंगे, वो आसानी से ऊपरी सदन पहुंच जायेंगे. हालांकि पार्टी की ओर से अभी किसी को पहली वरीयता वोट के लिए घोषित नहीं किया गया है.
गुजरात में तैयारी शुरू
गुजरात में वोटिंग से पहले तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और चिकित्साकर्मी पहुंच चुके हैं. बता दें कि राज्य में आज 4 सीटों पर चुनाव होना है.
79 विधायक डालेंगे वोट
झारखंड राज्यसभा चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. आज रांची के धुर्वा स्थित विधानसभा में राज्यसभा का चुनाव होगा. सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू होगी, जबकि शाम के 4 बजे तक विधायक अपना वोट डाल सकेंगे. 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के 79 विधायक इस राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करेंगे. बेरमो विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन और दुमका सीट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा छोड़ देने के कारण दो सीटें फिलहाल रिक्त हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका व बरहेट से विधानसभा का चुनाव जीता था.
झारखंड में चुनाव से पहले कांग्रेस की बैठक
राज्यसभा चुनाव को लेकर गुरुवार (18 जून, 2020) को झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के पर्यवेक्षक पीएल पूनिया समेत सभी मंत्रीगण एवं विधायक शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत की रणनीतिक बनायी गयी. इससे पहले बुधवार (17 जून, 2020) को मुख्यमंत्री आवास में झामुमो, कांग्रेस और राजद विधायकों बैठक हुई, जिसमें यूपीए प्रत्याशी को जिताने की रणनीति बनायी गयी.
वाईएसआर को चारों सीट जीतने की उम्मीद
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के चारों सीट जीतने की उम्मीद है. वाईएसआर कांग्रेस की कल विधायक दल की बैठक हुई, जिसके बाद सीएम जगनमोहन रेड्डी ने कहा कि हम चारों सीट जीतेंगे.
राजस्थान में तीन सीटों पर चुनाव
राजस्थान में तीन सीटों पर चुनाव होना है. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी ने दो-दो उम्मीदवार उतारे हैं. राज्य में एक सीट पर जीत के लिए 51 वोटों की जरूरत होगी. कांग्रेस के पास निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलाकर 115 के आसपास वोट है.