लाइव अपडेट
राजस्थान में कांग्रेस ने दो और भाजपा ने एक सीट पर दर्ज की जीत
राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस ने दो और भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज डांगी और के सी वेणुगोपाल जीते हैं. वहीं, भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र गहलौत को भी जीत मिली है.
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने सभी 4 सीटों पर दर्ज की जीत
आंध्र प्रदेश में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने बाजी मारी है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चारों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
मध्य प्रदेश से भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार पहुंचे राज्यसभा
मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के दो उम्मीदवार और कांग्रेस के एक उम्मीदवार चुनाव जीत गये हैं. भाजपा से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी ने जीत दर्ज की है, वहीं, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह चुनाव जीत गये हैं. कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार फूल सिंह बरैया चुनाव हार गये हैं.
मेघालय की एक राज्यसभा सीट पर एनपीपी ने मारी बाजी
मेघालय में राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव में एनपीपी के उम्मीदवार वानवेइरो खरलुखी ने चुनाव जीत लिया है.
मणिपुर की एक राज्यसभा सीट पर भाजपा का कब्जा
मणिपुर में राज्यसभा की एक सीट पर भाजपा का कब्जा हो गया है. भाजपा उम्मीदवार महाराजा संजाओबा लिसेम्बा चुनाव जीत गये हैं
राजस्थान में कांग्रेस के दो उम्मीदवार और भाजपा के एक उम्मीदवार ने जीता चुनाव
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दो उम्मीवारों ने जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा के एक उम्मीदवार ने बाजी मारी है.
झारखंड से शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश पहुंचे राज्यसभा
झारखंड से झारखंड मुक्ति मोरचा के उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और भाजपा के उम्मीदवार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश राज्यसभा चुनाव जीत गये हैं. कांग्रेस के उम्मीदवार शहजादा अनवर को हार का सामना करना पड़ा. सूत्रों के अनुसार शिबू सोरेन को 30, दीपक प्रकाश को 31 और शहजादा अनवर को 18 वोट मिले.
आंध्र प्रदेश में तेदेपा के दो विधायकों ने नहीं किया मतदान
आंध्र प्रदेश से राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में विपक्षी तेदेपा के दो सदस्यों को छोड़कर अन्य सभी 173 विधायकों ने मतदान किया. विधानमंडल सूत्रों ने बताया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) विधायक दल के उपनेता के अत्चन्नाडू ने अपना वोट नहीं डाला. उन्हें पिछले सप्ताह ईएसआई घोटाले में गिरफ्तार किया गया था और उनका न्यायिक हिरासत में एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. पार्टी के एक अन्य विधायक ए सत्य प्रसाद घर में पृथक-वास का हवाला देते हुए नहीं आए.
राजस्थान में विधायक ने पीपीई किट पहनकर वोट डाला
राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान विधायक वाजिब अली ने संक्रमण रोधी पीपीई किट पहनकर वोट डाला. दरअसल नगर सीट से विधायक वाजिब अली एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे. सुबह जब वे वोट डालने आए तो उन्हें मत पत्र दे दिया गया, लेकिन इसी बीच भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति जतायी कि विधायक एक ही दिन पहले विदेश से लौटे हैं.
झारखंड : राज्यसभा चुनाव में शिबू सोरेन और दीपक प्रकाश की जीत तय
झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का चुना जाना लगभग तय है. महज औपचारिक घोषणा बाकी है. दिन में 12:30 बजे ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार दीपक प्रकाश के पक्ष में जीत के लिए जरूरी 27 से 2 मत ज्यादा पड़ चुके थे.
गुजरात में तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा- गुजरात में बीजेपी के पास तीन सीटों पर कब्जा था. बीजेपी की ओर से चुनीभाई गोहेल, लालसिंह वडोदिया और शंभूप्रसाद टूंडिया और कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री (साबरकांठा) का राज्यसभा सांसद थे. हालांकि अबतक के स्थिति में बीजेपी 3 सीटों पर वापसी करते हुए दिखाई दे रही है.
एमपी में दो सीट पर कब्जा- मध्यप्रदेश में बीजेपी का दो सीटों पर कब्जा है, वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से दिग्विजय सिंह राज्यसभा के लिए चुने गये थे. बीजेपी ने जहां दोनों पुराने उम्मीदवार को बदल दिया है, वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को फिर से मैदान में उतारा है. राज्य में सियासी उलटफेर के बाद बीजेपी दो सीटों पर वापसी करते हुए दिखीई दे रही है.
Rajya Sabha Elections 2020 Live Updates : शाम 5 बजे से शुरू होगी गिनती, एमपी में सपा-बसपा ने दिया कांग्रेस को झटका
झारखंड में बीजेपी के एक और निर्दलीय एक- झारखंड में राजद के कब्जे में एक सीट था, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे. हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार को भी बीजेपी का भी सपोर्ट प्राप्त था. बीजेपी यहां पर एक सीट जीतते हुए दिखाई दे रही है.
राजस्थान में तीनों सीट बीजेपी के खाते में- बात राजस्थान की करें तो वहां पर अभी तक तीनों सीट बीजेपी के खाते में ही थी. हालांकि चुनाव घोषणा के बाद बीजेपी ने तीनों सांसद को टिकट नहीं दिया. राज्स्थान मे कांग्रेस को दो सीटों पर लाभ मिलता दिखाई दे रहा है.
आंध्र में कांग्रेस 2, तेदेपा 1- आंध्र प्रदेश कोटे के दो सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी, इसके अलावा एक सीट तेदेपा के खाते मे गई थी. हालांकि दोनों दलों को इसबार अपनी सीट गंवानी पड़ सकती है.
मणिपुर में कांग्रेस की सीट - मणिपुर की एकमात्र सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. पार्टी को उम्मीद है कि ताजा घटनाक्रम के बाद वो अपनी सीट बचाने में सफल हो जाएंगी.
Posted By : Avinish Kumar Mishra