महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए मतदान शुरू, दत्तात्रेय भरणे ने सबसे पहले डाला वोट
Rajya Sabha Election: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए भी वोटिंग शुरू हो गई है. दत्तात्रेय भरणे ने सबसे पहले वोट डाला है.
Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 राज्यसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र में भी मतदान की प्रक्रिया सुबह नौ बजे शुरू हुई, जो शाम चार बजे तक चलेगी. चुनाव के परिणाम शाम को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए कुल सात उम्मीदवार हैं. भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महादिक को प्रत्याशी बनाया है.
शिवसेना ने इन्हें दिया मौका
शिवसेना ने संजय राउत और संजय पवार को मौका दिया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से प्रफुल्ल पटेल चुनावी मैदान में हैं और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस चुनाव में मुकाबला मुख्य रूप से छठी सीट के लिए भाजपा के महादिक और शिवसेना के पवार के बीच है. ऐसा दो दशक बाद हो रहा है, जब महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए ‘मुकाबला’ देखा जा रहा है.
नेताओं के होटलों में रखा गया था
महा विकास आघाडी गठबंधन और विपक्षी दल भाजपा ने अपने-अपने विधायकों को मतदान के पहले मुंबई के विभिन्न होटलों में ठहराया था, जहां पार्टी के नेताओं ने उन्हें मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताया. मतदान के लिए, शुक्रवार सुबह तीन बसों में सवार होकर भाजपा के विधायक सबसे पहले विधान भवन पहुंचे. राकांपा के सदस्य और महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री दत्तात्रेय भरणे ने सबसे पहले मताधिकार का प्रयोग किया.
देवेंद्र फडणवीस ने डाला वोट
नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, राकांपा नेता और गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल और खाद्य तथा आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल सबसे पहले पहुंचने वाले नेताओं में से थे. भुजबल ने महा विकास आघाडी के सभी चार प्रत्याशियों के विजयी होने का विश्वास जताया. कांग्रेस नेता और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने भी कहा कि पहले दौर में एमवीए के उम्मीदवार सहजता से जीत हासिल करेंगे.
Also Read: राज्यसभा चुनाव: जानिए किन-किन सीटों पर फंसा है पेच, किस पार्टी में है कितना दम
ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कही ये बात
ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि एमवीए के सभी घटक दल एक हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा की हार की उलटी गिनती शुरू हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि एमवीए के सहयोगी दलों के बीच कोई मतभेद नहीं है. इस बीच भाजपा के विधायक लक्ष्मण जगताप को मतदान के लिए पुणे से एम्बुलेंस की ओर से लाया जा रहा है. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. (भाषा)
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.