Congress Rajya Sabha Candidate: अजय माकन को कांग्रेस ने कर्नाटक से बनाया उम्मीदवार, देखें पूरी सूची

सोनिया गांधी ने राजस्थान से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. विधानसभा भवन में नामांकन दाखिल करने के समय उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मौजूद थे.

By ArbindKumar Mishra | February 15, 2024 11:49 AM
an image

राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलंगाना से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने कर्नाटक से अजय माकन, डॉ सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर को उम्मीदवार बनाया. जबकि मध्य प्रदेश से अशोक सिंह. जबकि तेलंगाना से रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव हो अपना उम्मीदवार बनाया.

कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए कांग्रेस उम्मीदवार

कर्नाटक – अजय माकन, डॉ सैयद नसीर हुसैन और जीसी चन्द्रशेखर

मध्य प्रदेश- अशोक सिंह

तेलंगाना – रेणुका चौधरी और एम अनिल कुमार यादव

सोनिया गांधी ने राजस्थान से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. विधानसभा भवन में नामांकन दाखिल करने के समय उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मौजूद थे. कांग्रेस राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों में से एक पर आसानी से जीत हासिल कर सकती है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अप्रैल में छह साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद यह सीट खाली हो जाएगी.

कांग्रेस ने हिमाचल से सिंघवी को बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवार बनाया है. सिंघवी फिलहाल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, बिहार से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वह फिलहाल बिहार से ही राज्यसभा सदस्य हैं. उनका कार्यकाल अप्रैल में पूरा हो रहा है.

हिमाचल प्रदेश – अभिषेक मनु सिंघवी

बिहार – अखिलेश प्रसाद सिंह

Also Read: राज्यसभा: जेपी नड्डा से लेकर अशोक चव्हाण तक, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की ताजा लिस्ट, इन्हें बनाया प्रत्याशी

कांग्रेस ने महाराष्ट्र से पार्टी के दलित चेहरे चंद्रकांत हंडोरे को उम्मीदवार बनाया

कांग्रेस ने राज्यसभा के आगामी द्विवार्षिक चुनाव के लिए बुधवार को महाराष्ट्र से मुंबई के पूर्व महापौर चंद्रकांत हंडोरे को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. मुंबई से दलित नेता हंडोरे 2022 में महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव कांग्रेस के पास पर्याप्त मत होने के बावजूद हार गए थे.

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि 15 फरवरी

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुरुआत 8 फरवरी से हो चुकी है और इसकी आखिरी तिथि 15 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी, जबकि उम्मीदवार 20 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 5 बजे से मतगणना होगी.

Exit mobile version