Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र में BJP के तीनों राज्यसभा उम्मीदवार जीते, फडणवीस का शिवसेना पर निशाना

Rajya Sabha Election: बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी पार्टी के सभी तीन उम्मीदवार पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक राज्यसभा चुनाव जीत गए है. यह बीजेपी के लिए खुशी की घड़ी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2022 3:44 PM
an image

Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीट में से 3 पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के बाद पूर्व सीएम व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना और उद्धव सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी पार्टी के सभी तीन उम्मीदवार पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक राज्यसभा चुनाव जीत गए है. यह बीजेपी के लिए खुशी की घड़ी है. पूर्व सीएम ने कहा कि अंतिम क्षणों में धनंजय महादिक ने ऐसा धोबी पछाड़ लगाया कि उन्हें शिवसेना के संजय राउत से अधिक वोट मिले.

राज्यसभा चुनाव पर बोले फडणवीस

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी टीम के नियोजन के तहत हमें यह जीत मिली है. उन्होंने कहा कि उद्धव सरकार कोई काम करती हुई नहीं दिखती है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में जिस प्रकार से हमें वोट मिले हैं और जिस प्रकार से विधायकों ने हमें चुना है मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.


फडणवीस ने किया चमत्कार: पवार

महाराष्ट्र में राज्यसभा की तीन सीटों पर बीजेपी को मिली जीत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि वह नतीजों को देखकर जरा भी आश्चर्यचकित नहीं हैं और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस विभिन्न उपायों से निर्दलीय विधायकों को प्रतिद्वंद्वी खेमे से दूर रखने का चमत्कार करने में सफल रहे है.

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के नतीजों पर एक नजर

एनसीपी चीफ शरद पवार ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी को एक अतिरिक्त वोट निर्दलीय विधायक का मिला, जिसका झुकाव विपक्षी खेमे की तरफ था. बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्य के पूर्व मंत्री अनिल बोंडे और पूर्व सांसद धनंजय महादिक ने जीत दर्ज की. वहीं, शिवसेना के संजय राउत, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी भी राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब रहे. हालांकि, शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को बीजेपी के महादिक के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

नतीजे देखकर मैं हैरान नहीं हूं: शरद पवार

शरद पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैं नतीजे देखकर हैरान नहीं हूं. अगर आप महा विकास आघाडी के सभी घटक दलों एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के प्रत्येक उम्मीदवार के पक्ष में पड़े वोटों पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि उन्हें कोटे के अनुसार मत मिले. सिर्फ एनसीपी प्रत्याशी प्रफुल्ल पटेल को एक अतिरिक्त वोट हासिल हुआ और मुझे पता है कि यह कहां से आया. यह एमवीए का वोट नहीं था, यह विपक्षी खेमे से डाला गया था.

Exit mobile version