26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajya Sabha Election Result: राज्यसभा की सभी 12 सीटों पर उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत, देखें पूरी लिस्ट

Rajya Sabha Election Result: राज्यसभा उपचुनाव में सभी 12 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. जिसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, जबकि कांग्रेस, एनसीपी (अजित पवार) और एक सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा के खाते में गई. तो आइये जानें कौन कहां से जीता चुनाव.

Rajya Sabha Election Result: 9 राज्यों की 12 सीटों पर 3 सितंबर को राज्यसभा उपचुनाव होना था. लेकिन उससे पहले ही सभी सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया. 27 अगस्त को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था. 12 सीटों पर बीजेपी ने 9 पर जीत दर्ज की. जबकि कांग्रेस, एनसीपी (अजित पवार) और एक सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा के खाते में गई. तो आइये जानें कौन कहां से जीता चुनाव.

मध्यप्रदेश से भाजपा के केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन निर्विरोध चुने गए

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन को मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी ने मध्यप्रदेश से उपचुनाव में राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. भाजपा ने 20 अगस्त को कुरियन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. यह सीट जून में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थी.

भाजपा की किरण चौधरी निर्विरोध निर्वाचित

हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की किरण चौधरी को निर्विरोध चुन लिया गया. हरियाणा की पूर्व मंत्री चौधरी ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और एकमात्र उम्मीदवार होने की वजह से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर हुए उप चुनाव के लिए किसी अन्य दल ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. यह सीट कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने की वजह से खाली हुई थी. हुड्डा का बतौर राज्यसभा सदस्य कार्यकाल नौ अप्रैल 2026 को समाप्त हो रहा था.

उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा बिहार से निर्विरोध निर्वाचित

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्र को मंगलवार को बिहार से राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इन दोनों उम्मीदवारों द्वारा 21 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल करने के समय बिहार विधानसभा सचिवालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा सहित राजग के कई शीर्ष नेता मौजूद थे. राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (भाजपा) और मीसा भारती (राजद) के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण राज्यसभा की दो सीट पर यह उपचुनाव कराया गया.

ओडिशा से निर्विरोध चुनी गईं ममता मोहंता

ओडिशा से बीजेपी उम्मीदवार ममता मोहंता को उपचुनाव में निर्विरोध चुन लिया गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जगन्नाथ प्रधान ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया. जिसके बाद ममता मोहंता की जीत की घोषणा की गई. राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने के बाद भाजपा नेता ममता मोहंता ने कहा, मैं भगवान जगन्नाथ और ओडिशा की जनता को नमन करती हूं कि उनके आशीर्वाद से मुझे यह अवसर मिला है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, पूरे भाजपा परिवार को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरा एकमात्र लक्ष्य लोगों का कल्याण होगा.

पीएम मोदी और पुतिन के बीच हुई बात, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें