नयी दिल्ली : लॉकडाउन के कारण लंबे समय से अटके आठ राज्यों की 19 राज्यसभा सीट पर कल देर चुनाव खत्म हो गया. इस चुनाव में बीजेपी को 8 सीट, जबकि कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस को 4-4 सीटों पर जीत मिली है. वहीं एक सीट कांग्रेस के सहयोगी झामुमो के खाते में गयी.
बीजेपी की ओर से इस चुनाव में जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजेंद्र गहलोत और नरहरि अमीन ऊपरी सदन पहुंचे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल और शक्ति सिंह जैसे दिग्गज नेता भी उच्च सदन में नजर आएंगे. झामुमो के शिबु सोरेन भी राज्यसभा के माध्यम से संसद में वापसी कर चुके हैं.
राज्यसभा 2020 के चुनाव खत्म होने के बाद अब पार्टियों के नफे नुकसान का आकलन किया जा रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 10 राज्य के 24 सीट पर होने वाले चुनाव में बीजेपी को 11 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 5 सीटों जीत मिली. इसके बाद ही राज्यसभा में एनडीए के 101 सदस्य हो गये, तो कि पहले 90 थे. वहीं कांग्रेस और यूपीए के पास अब 65 सांसद हो गये हैं.
19 सीट में किसे नफा– राज्यसभा की 19 सीटों का परिणाम देखें तो यूपीए फायदे में दिख रही है. यूपीए को 5 सीटों पर जीत मिली है, जबकि बीजेपी को कोई फायदा नहीं मिला है. कांग्रेस को जहां आंध्र प्रदेश में दो सीटें गंवानी पड़ी है, वहीं इसकी भरपाई उसने राजस्थान से कर ली, जबकि बीजेपी को जो दौ सीटें गंवानी पड़ी, उसकी भरपाई उसने झारखंड में एक और मणिपुर में एक सीट जीतकर कर ली है.
बहुमत से बस 22 कदम दूर– राज्यसभा चुनाव खत्म होने के बाद वर्तमान में एनडीए के पास ऊपरी सदन में 101 सांसद हो गये हैं, वो बहुमत से सिर्फ 22 कदम दूर है, राज्यसभा में बहुमत के लिए 123 वोटों की जरूरत होती है. वहीं यूपीए भी कम बैक करते हुए दिखाई दे रही है. यूपीए अब 65 सीटों के साथ राज्यसभा मजबूत होकर उभरी है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra