Loading election data...

Rajya sabha Election: राज्यसभा उपचुनाव में सुशील मोदी निर्विरोध रह गए, महागठबंधन ने नहीं उतारा कैंडिडेट, इस दिन होगा मतदान

Rajya sabha Election: राज्यसभा के रिक्त स्थान पर होने वाले उप चुनाव में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी निर्विरोध रह गए. या यूं कहें कि विपक्ष ने उन्हें वॉकआउट दे दिया. आज नामांकन का अंतिम दिन था. इससे पहले यह चर्चा खूब थी कि चुनाव में महागठबंधन भी अपना प्रत्याशी उतारेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2020 6:21 PM

Rajya sabha Election, Sushil kumar Modi: राज्यसभा के रिक्त स्थान पर होने वाले उप चुनाव में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी निर्विरोध रह गए. या यूं कहें कि विपक्ष ने उन्हें वॉकआउट दे दिया. आज नामांकन का अंतिम दिन था. इससे पहले यह चर्चा खूब थी कि चुनाव में महागठबंधन भी अपना प्रत्याशी उतारेगा.

कहा जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में करारी शिकस्त और बड़े उलटफेर की कोई संभावना नहीं देख महागठबंधन के किसी दल के किसी नेता ने राज्यसभा चुनाव में हार का सर्टिफिकेट लेने की हिम्मत नहीं दिखाई और सुशील मोदी निर्विरोध रह गए. अब चुनाव अधिकारी नामांकन का समय खत्म होने के बाद सुशील कुमार मोदी को राज्यसभा चुनाव में जीत का सर्टिफिकेट सौंप देंगे.

राज्यसभा के रिक्त स्थान पर होने वाले उप निर्वाचन को लेकर बुधवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित दो नामांकन हुए. दूसरा नामांकन पत्र पटना जिले के पंडारक निवासी श्याम नंदन प्रसाद (70 वर्ष) ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया. उनके नामांकन पत्र में एक भी प्रस्तावक का नाम नहीं है. इस लिए ये आवेदन छंटना तय है.

आवेदन की स्क्रूटनी चार दिसंबर को होगी. सात दिसंबर तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है. मतदान 14 दिसंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी हो जायेगी. मतदान का समय नौ बजे सुबह से चार बजे शाम तक होगा. तमाम प्रक्रिया 16 दिसंबर तक समाप्त हो जायेगी. मतदान के लिए बिहार विधान सभा के लाइब्रेरी के ऊपरी तल में स्थित रीडिंग रूम को केंद्र बनाया गया है. बता दें लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के कारण राज्यसभा में सीट खाली हुई है.

Also Read: Bihar News: विधानसभा चुनाव और स्पीकर पद के बाद राज्यसभा में NDA को चुनौती देने की फिराक में थे तेजस्वी यादव, चिराग ने बिगाड़ा खेल

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version