राज्यसभा चुनाव : उत्तर प्रदेश से भाजपा के आठ और सपा-बसपा के एक-एक सदस्य निर्विरोध चुने गये
Rajya Sabha election : उत्तर प्रदेश( UTTAR PRADESH) से राज्यसभा के आठ और बसपा और सपा के एक-एक सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं. आज घोषित परिणाम के अनुसार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत सभी 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. सोमवार को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख थी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आठ जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के आठ और बसपा और सपा के एक-एक सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं. आज घोषित परिणाम के अनुसार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत सभी 10 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. सोमवार को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख थी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आठ जबकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को एक-एक सीट पर जीत मिली है.
निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए सदस्यों को सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशाहिद सईद ने उनके प्रमाण पत्र सौंपे. भाजपा से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा अरुण सिंह, नीरज शेखर, बृजलाल, हरिद्वार दुबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी और बीएल वर्मा निर्वाचित हुए हैं.
समाजवादी पार्टी से प्रोफेसर राम गोपाल और बहुजन समाज पार्टी से रामजी गौतम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. निर्वाचित सदस्य बृजलाल ने बताया कि उन सभी का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 से 24 नवंबर 2026 तक रहेगा. दस सीटों के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश बजाज ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन तकनीकी त्रुटि की वजह से उनका नामांकन निरस्त हो गया.
Also Read: पीवी सिंधू के I RETIRE ट्वीट से लोग हैरान, जानें क्या है सच्चाई…
राज्यसभा में उत्तर प्रदेश कोटे से 31 सीटें हैं. इनमें अब सर्वाधिक 22 सीटें भारतीय जनता पार्टी की हो जाएंगी जबकि समाजवादी पार्टी के पास पांच और बसपा के खाते में तीन सीटें रहेंगी. कांग्रेस के पास अब उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की सिर्फ एक सीट रह जाएगी.
Posted By : Rajneesh Anand