समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिन 12 सांसदों को सत्र से निष्कासित किया गया है उनकी गलती भी इतनी बड़ी नहीं थी कि उन्हें इतनी बड़ी सजा मिले. जया बच्चन ने कहा कि 12 सांसदों में 5 महिलाएं भी हैं.
जया बच्चन ने कहा कि, इन सांसदों ने ऐसा क्या कर दिया है कि कि ये लोग एक महीने से ठंड में सदन के बाहर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि, क्या गलती कर दी है इन्होंने कि इतना बड़ा भुगतान कर रहे हैं. जया ने कहा कि, जिन लोगों में मानवीय भावनाएं नहीं उन्हें सदन में बैठने का अधिकार नहीं.
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि चुनाव नजदीक आता जा रहा है. इसलिए सरकार में शामिल लोग डरे हुए हैं. इसी डर के कारण ये हमारे नेताओं पर गलत तरीके से छापेमारी कर डर पैदा करने की कोशिश कर रहे है. उन्होंने कहा कि ये लोग यूपी से डरे हुए हैं. जया बच्चन ने आगे कहा कि ये लाल टोपी वाले ही उन लोगों को कटघरे में खड़ा करेंगे.
इससे पहले सोमवार को भी सपा सांसद जया बच्चन राज्यसभा में गुस्से में नजर आईं थी. पनामा पेपर्स लीक से जुड़े मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन पर ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ये लोग यूपी से डरे हुए हैं.
Also Read: सस्ते होंगे खाद्य तेल, सरकार ने घटाकर 12.5 फीसदी किया कस्टम ड्यूटी, आज से प्रभावी होंगी नई दर
ऐश्वर्या राय बच्चन पर ईडी की पूछताछ और कार्रवाई से नाराज जया ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. यहां तक की जया बच्चन ने श्राप देते हुए कहा कि आप लोगों के बुरे दिन जल्दी आने वाले हैं.
Posted by: Pritish Sahay