Rajya Sabha News: राज्यसभा सांसद वी शिवादासन को खालिस्तानी संगठन से मिली धमकी

CPIM सांसद वी. शिवादासन को खलिस्तानी संगठन से लालकिला और संसद भवन पर हमले की धमकी मिली है. सांसद ने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है.

By Kushal Singh | July 22, 2024 12:42 PM

Rajya Sabha News: केरल से CPIM के राज्यसभा सांसद वी शिवदासन को खालिस्तानी आतंकी पन्नू के संगठन की तरफ से धमकी मिली है. इसकी जानकारी वी. शिवादासन ने राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर दी है. इस पत्र में शिवादासन ने लिखा है कि उन्हें सिख फॉर जस्टिस की तरफ से धमकी भरा कॉल आया है. राज्यसभा सभापति को पत्र में सांसद वी शिवदासन ने लिखा है कि आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि मुझे सिख्स फॉर जस्टिस के नाम पर धमकी मिली है.

लालकिला और संसद भवन पर हमले की मिली धमकी

सांसद वी शिवदासन ने अपने पत्र में फोन कॉल की जानकारी देते हुए ब्योरा दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि फोन कॉल पर उनसे कहा गया कि सिख्स फॉर जस्टिस खालिस्तानी जनमत संग्रह के संदेश के साथ भारतीय संसद भवन और लाल किले के इलाके को बम से उड़ा देगा. आगे कहा गया कि इसका मकसद भारतीय शासकों की आंख खोलना होगा, जिनके चलते सिखों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. इसके आगे सांसद शि से कहा गया कि अगर आप खालिस्तानी जनम का अनुभव नहीं करना चाहते हैं तो घर पर ही रहें.

Also Read: Dengue in Bihar: बिहार में डेंगू मचा सकता है हाहाकार, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 200 पार

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने की तरफ से आया था धमकी भरा कॉल

CPIM सांसद वी सिवादासन ने उपराष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा, ‘रिकॉर्ड किए गए कॉल में सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी है कि वह भारतीय संसद से लेकर लाल किले तक हमले करेंगे. सिख फॉर जस्टिस, जनरल काउंसिल के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से मिली धमकी में यह कहा गया कि भारतीय शासन में सिखों को अस्तित्व का खतरा है. संसद सदस्यों, अगर आप खालिस्तान जनमत संग्रह का अनुभव नहीं करना चाहते हैं, तो घर पर रहें.

Also Read: Delhi News: राहुल गांधी देशभर से आए 200 किसान नेताओं से आज करेंगे मुलाकात

Next Article

Exit mobile version