19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Parliament LIVE : आज शाम राष्ट्रपति से मिलेंगी विपक्षी पार्टियां, कृषि बिल को वापस राज्यसभा भेजने की कर सकते हैं गुजारिश

Parliament news, loksabha and rajyasabha LIVE Updaates : मानसून सत्र के आठवें दिन राज्यसभा के शुरू होते ही सभापति वेंकैया नायडू ने किसान बिल पर हुए हंगामा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने हंगामा करनेवाले आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले सांसद डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन है. इससे पहले, राज्यसभा में विपक्षी नेताओं द्वारा रविवार को जिस तरह से रूल बुक फाड़ा गया और चेयर का माइक तोड़ा गया, उसपर सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने नाराजगी जाहिर की. वहीं विपक्षी सांसदों ने उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया, जिसे सभापति ने स्वीकार नहीं किया. राज्य सभा से जुड़े लाइव अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...

लाइव अपडेट

आज शाम राष्ट्रपति से मिलेंगी विपक्षी पार्टियां 

राज्यसभा से आठ सांसदों के निलंबन के बाद आज शाम विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति से मिलेंगी, वे कृषि बिल को वापस राज्यसभा भेजने की गुजारिश करेंगे.

पीएम ने दी सफाई

पीएम मोदी ने कहा है कि मैं यहां स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ये कानून, ये बदलाव कृषि मंडियों के खिलाफ नहीं हैं. कृषि मंडियों में जैसे काम पहले होता था, वैसे ही अब भी होगा. बल्कि ये हमारी ही एनडीए सरकार है जिसने देश की कृषि मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए निरंतर काम किया है.

प्रियंका ने साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कृषि बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, 'खेती-किसानी में कांग्रेस सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य व मंडियों के सरंक्षण का प्रावधान किया जिससे कि किसानों का पूँजीपतियों के हाथों शोषण न हो. अगर MSP के किसान हितैषी प्रावधानों में कोई परिवर्तन नहीं है तो भाजपा सरकार MSP के सरंक्षण को बिल में डालने से डर क्यों रही है?'

सड़कों पर लड़ेंगे- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांसदों के निलंबन को लेकर मोदी सरकार की हमला बोला. ममता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'किसानों के हितों की रक्षा के लिए लड़ने वाले आठ सांसदों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण है, और इस निरंकुश सरकार की सोच का परिचायक है कि वह लोकतांत्रिक नियमों और सिद्धांतों का सम्मान नहीं करती... हम नहीं झुकेंगे और इस फासीवादी सरकार से संसद में और सड़कों पर लड़ेंगे...'

विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के पास विरोध शुरू किया

राज्ससभा में निलंबित किए गए सांसदों के विरोध में विपक्ष के सभी सांसदों ने सदन के बाहर गांधी प्रतिमा के पास विरोध शुरू कर दिया है.

राज्यसभा स्थगित

राज्यसभा से निलंबित किए गए सदस्य सदन से बाहर नहीं गए, जिसके कारण राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

12 बजे तक स्थगित

निलंबित किए गए सदस्य अभी तक सदन से बाहर नहीं गए हैं, जिसके कारण राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

कांग्रेस ने उठाया सवाल

राज्यसभा सभापति द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या देश में संसदीय प्रणाली बची है? क्या संसद में किसान की आवाज़ उठाना पाप है? क्या तानाशाहों ने संसद को बंधक बना लिया है? क्या सत्ता के नशे में सच की आवाज़ नही सुनती? कितनी आवाज़ और दबाएँगे मोदी जी.... किसान की,

मज़दूर की, छोटे दुकानदार की,

संसद की..'

निलंबन के बाद भी सांसद सदन में मौजूद

निलंबन के बाद भी सदन में सांसद मौजूद है. राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने इसपर कहा कि मेरा आग्रह है कि माननीय सदस्य जो 256 के तहत नामित किए गए हैं वो सदन की कार्यवाही में न रहें.

राज्यसभा दोबारा स्थगित

सदन दोबार शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे को देखते हुए राज्यसभा को 10.36 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

इन सांसदों पर कार्रवाई

राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडु ने डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन पर कार्रवाई करते हुए निलंबन कर दिया है.

राज्यसभा 10 बजे तक के लिए स्थगित

निलंबन के बाद सदन में हंगामा हो गया, जिसके बाद राज्यसभा सभापति ने 10 बजे तक सदन को स्थगित कर दिया

डिप्टी चेयरमैन के साथ हो सकती थी अनहोनी- वेंकैया नायडु

चेयरमैन वेंकैया नायडु ने कहा कि मैं डेरेक ओ'ब्रायन का नाम लेता हूं कि सदन से वे बाहर जाएं, अगर कल मार्शल्स को सही समय पर नहीं बुलाया जाता तो उपाध्यक्ष के साथ क्या होता ये सोचकर मैं परेशान हूं.

8 सांसद सस्पेंड

सभापति वेंकैया नायडु ने आठ सांसदों को कल चेयर की कुर्सी के पास हंगामा करने कारण सस्पेंड कर दिया है. इनमें तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन, आप के संजय सिंह और कांग्रेस के राजीव सातव शामिल है.

आज आठवां दिन

मानसून सत्र के आज आठवें दिन संसद के ऊपरी सदन में भारी गहमागहमी की आशंका है. राज्यसभा में विपक्षी नेताओं द्वारा कल जिस तरह से रूल बुक फाड़ा गया और चेयर का माइक तोड़ा गया, उसपर सदन के सभापति वैंकेया नायडू ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने 8 सांसदों को निलंबित कर दिया है, जिसमें एआईटीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन शामिल है. वहीं विपक्ष राज्यसभा टीवी के म्यूट होने और चेयर द्वारा सदन की कार्यवाही में नियमों के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाकर आज हंगामा कर रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें