गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) को दिल्ली पुलिस का आयुक्त (Delhi Police Commissioner) नियुक्त किया गया. यह जानकारी गृह मंत्रालय ने दी है. राकेश अस्थाना एक चर्चित आईपीएस अधिकारी हैं जिनका नाम चारा घोटाले और गोधरा कांड की जांच से भी जुड़ा रहा है.
राकेश अस्थाना का जन्म 1961 में झारखंड में हुआ था. इन्होंने यहां के प्रसिद्ध नेतरहाट स्कूल से पढ़ाई की थी. इनके पिता यहां पर शिक्षक थे. उसके बाद इन्होंने 1984 में पहले प्रयास में आईपीएस की परीक्षा पास की थी, इन्हें गुजरात कैडर मिला था. राकेश अस्थाना मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आगरा इनका पैतृक निवास है.
राकेश अस्थाना का नाम चारा घोटाला मामले में लालू यादव से लंबी पूछताछ और चार्टशीट दाखिल करने तक से जुड़ा है. लालू यादव से पूछताछ के दौरान राकेश अस्थाना खासा चर्चा में रहे थे. इसके साथ ही गोधरा कांड की जांच में भी इनकी उल्लेखनीय भूमिका रही है.
राकेश अस्थाना जब सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर थे तो उन्होंने अपने सीनियर आलोक वर्मा पर गंभीर आरोप लगाये थे और मामला इतना तूल पकड़ा था कि सीबीआई ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था. मामला भ्रष्टाचार का था और मांस कारोबारी मोईन कुरैशी से जुड़ा था.
Posted By : Rajneesh Anand