Loading election data...

राकेश टिकैत ने एमएसपी पर खरीद में भ्रष्टाचार के लगाये आरोप, कहा- रामपुर में 26 हजार किसानों में 11 हजार फर्जी

Bhartiya Kisan Union, Rakesh Tikait, Minimum Support Price : नयी दिल्ली : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य, 2021-2022 पर फसल खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. उन्होंने एमएसपी खरीद में 11 हजार किसानों के फर्जी होने का दावा किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 7:05 PM
an image

नयी दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), 2021-2022 पर फसल खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. उन्होंने एमएसपी खरीद में 11 हजार किसानों के फर्जी होने का दावा किया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ”दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गाजीपुर में भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), 2021-22 पर फसल खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं.”

राकेश टिकैत ने दावा किया कि रामपुर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में 26 हजार किसानों में से 11 हजार किसान फर्जी हैं. बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि ”हम दस्तावेज मुहैया करायेंगे. जिन जगहों पर स्कूल और भवन बन रहे हैं, वहां खेती दिखाई जा रही है.”

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामपुर में एमएसपी पर खरीद में मिल संचालक, बिचौलिया और सरकारी अफसरों ने जमकर लूटपाट की है. उन्होंने रामपुर में अभिनेत्री जयाप्रदा के स्कूल की जमीन पर भी खेती दिखा कर खरीद किये जाने का आरोप लगाया है.

राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की ओर से 23 फसलों पर एमएसपी घोषित किये जाने के बावजूद केवल दो-तीन फसलों की ही खरीद की जाती है. देश के आठ फीसदी किसान भी एमएसपी का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. किसानों से सस्ती दरों पर फसल खरीदकर बिचौलिये एमएसपी पर बेच देते हैं.

बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रामपुर में फसलों की खरीद में भ्रष्टाचार के कई उदाहरण भी दिये. साथ ही सरकार से सीबीआई जांच की मांग करते हुए अन्य जिलों में भी फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करने की बात कही है. उन्होंने प्रदेश में पांच लाख फर्जी किसानों के होने का दावा करते हुए कहा कि यूपी मिशन में भी भारतीय किसान यूनियन मामले को उठायेगी.

Exit mobile version