संसद के मानसून के दौरान कृषि बिल के खिलाफ किसानों का जंतर-मंतर पर कल से विरोध प्रदर्शन

संसद के मानसून सत्र के दौरान किसानाों का कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2021 7:18 PM

संसद के मानसून सत्र के दौरान किसानाों का कृषि बिल के खिलाफ प्रदर्शन दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी रहेगा. इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सिंघू बाॅर्डर से हमारे 200 लोग चार-पांच बसों पर सवार होकर जंतर-मंतर जायेंगे और संसद के मानसून सत्र तक वहां कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जिन-जिन इलाकों में हमारे साथी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वे वहां से सिंघू बाॅर्डर पर जमा होंगे और फिर जंतर-मंतर जाकर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.


किसानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की इजाजत मिली

एएनआई न्यूज एजेंसी अनुसार ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है कि सरकार ने किसानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत दे दी है. हालांकि उनसे तमाम कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने को कहा गया है.

जंतर-मंतर का हुआ निरीक्षण

दिल्ली के कमिश्नर आॅफ पुलिस सतीश गोलचा और ज्वाइंट कमिश्नर जसपाल सिंह ने आज जंतर-मंतर का दौरा किया और वहां का निरीक्षण किया, जहां किसान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि अभी तक किसानों को सरकार की ओर से प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गयी है.

Also Read: Army Day: आर्मी डे पर जनरल नरवणे का चीन को कड़ा संदेश- कहा LAC पर हमने दिया मुंहतोड़ जवाब

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version